Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-14
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-14
निर्देशः आगामी प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को ‘ कथन (A) तथा दूसरे को ‘कारण (R)" कहा गया है । इन दोनों वक्तव्यों का सावधाानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनए
(a) A तथा A दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याखा है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है परन्तु R गलत है ।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है ।
1- निम्नलिखित मुगल अमीरों पर विचार कीजिएः
1- अफजल खाँ
2- महाबत खाँ
3- अली मर्दान खाँ
4- आसफ खाँ
(a) 1 - 2 - 3 - 4
(b) 4 - 3 - 2 - 1
(c) 3 - 1 - 4 - 2
(d) 4 - 2 - 3 - 1
2- निम्नलिखित मे से किन्होंने गाँधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
1- मोतीलाल नेहरू
2- तेज बहादूर सप्रू
3- मदन मोहन मालवीय
4- एम आर जयकर
5- सी- वाई- चिन्तामणि
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 4 और 5
3. ऐनी बेसेंट के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सही नहीं है?
(a) वह आयरिश महिला थी
(b) वह थियोसोफिकल सोसायटी से सक्रिय रूप से जुड़ी थी
(c) वह होमरूल आन्दोलन से जुड़ी थीं
(d) वह महिला विश्वविधालय की संस्थापिका थीं
4. 1993 के प्रान्तीय विधान सभा चुनावों के उपरान्त मुस्लिम लीग की राजनीति के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) मुस्लिम लीग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ गठजोड़ मन्त्रिमण्डल
बनाने की इच्छा थी
(b) जिन्ना ने कांग्रेस को ‘‘शक्ति के मद में चूर’ होने की आलोचना की
(c) मुस्लिम लीग ने कांग्रेस-शासित प्रान्तों में मुसलमानो के प्रति दुर्व्यवहार पर
रिपोर्ट तैयार करायी
(d) बंगाल, सिन्ध और उत्तर-पश्चिम सीमान्त, प्रान्त में मुस्लिम लीग मंत्रिमण्डलों
ने त्यागपत्र दे दिया
5- निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1- अमृत बाजार पत्रिका 1868 में प्रारम्भ हुई थी।
2- अरूणा आसफ अली कांग्रेस महिला स्वयंसेवक कोर की संस्थापक थीं
3- बीना दास ने दीक्षांत-समारोह में अपनी उपाधि लेते समय गवर्नर पर गोली चला दी थी
4- लतिका धोष ने चटगांव शस्त्रगार पर होने वाले धावे में भाग लिया था।
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 2 और 4
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(संस्थापक)
(महिलाओं के राजनैतिक संगठन)
A. लतिका घोष
1- राष्ट्रीय स्त्री संघ
B. सरोजनी नायडू 2- महिला राष्ट्रीय संघ
C. कृष्णाबाई राउ 3- नारी सत्याग्रह समिति
D. उर्मिला देवी 4- देश सेविका संघ
(a) 2 4 1 3
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 3 1 4 2
7- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी की इंडियन एसोसिएशन
1- भारतीयों के सिविल सेवा में प्रवेश की दलील से सम्बन्धित थी
2- ने आर्म्स ऐक्ट व वर्नाकुलर प्रेस ऐक्ट के विरोध में अभियान चलाया
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न हो 1 और न ही 2
8- 1935 के भारत सरकार अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- अधिनियम के अनुसार, गवर्नर के प्रान्तों में वैधशासन का उन्मूलन कर दिया गया
तथा प्रान्तीय स्वायत्तता आरंभ की गई।
2- समस्त प्रान्तीय विधान मंडल केवल एक सदन के थे, जिसको विधान सभा कहते थे।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ओर न ही 2
9- निम्नलिखित में से कौन सी एक योजना वस्तुतः असहयोग आंदोलन की मूल योजना का भाग नहीं था, किन्तु आंदोलन के दौरान देश के विभिन्न भागों में बहुत लोकप्रिय हुई थी?
(a) विदेशी वस्त्रें का विक्रय करने वाली दुकानों पर धरना
(b) सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्याालयों का बहिष्कार
(c) ताड़ी विक्रय करने वाली दुकानों पर घरना
(d) लोक परिवहन तथा संचार प्रणाली का बहिष्कार
10- सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(संस्थापक)
(पत्रिकाएँ)
A. जफर अली खाँ
1- कुडी अरासू
B. बी-सी- हॉर्निमैन
2- किसान बुलेटिन
C. ई-वी-आर- नायकर पेरियार 3- बाँम्बे क्रॉनिकल
D. इन्दुलाल याज्ञनिक
4- जमींदार
(a) 4 2 3 1
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 2 4
(d) 1 2 3 4