Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-15
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-15
1- ‘मित्र मेला’ को बाद में क्यों पुर्ननामित किया गया ?
(a) अनुशीलन समिति
(b) अभिनव भारत समिति
(c) जुगान्तर
(d) निबन्धमाला
2- असहयोग आंदोलन के संदर्भ में, किसकी अध्यक्षता में अखिल भारतीय महाविद्यालय विद्यार्थी सम्मेलन नागपुर में दिसम्बर 1920 में हुआ?
(a) बी-सी- पाल
(b) सी-आर- दास
(c) लाला लाजपत राय
(d) पंडित मोतीलाल नेहरू
3- निम्नलिखित चार स्थलों पर सम्पन्न हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम क्या है ?
(a) वैशाली, राजगृह, कुण्डलवन, पाटलिपुत्र
(b) राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुण्डलवन
(c) पाटलिपुत्र, कुण्डलवन, वैशाली, राजगृह
(d) राजगृह, पाटलिपुत्र, कुण्डलवन, वैशाली
4- भारत में सहायक सन्धि पर हस्ताक्षर सर्वप्रथम किसने किये थे?
(a) पेशवा
(b) अवध के नवाब
(c) हैदराबाद का निजाम
(d) तन्जौर के शासक
5- निम्नलिखित में से डलहौजी की सबसे गंभीर राजनीतिक भूल कौन सी थी?
(a) गोद लेने की प्रथा का निषेध
(b) रेल सेवा का प्रारम्भ
(c) बर्मा पर अधिकार का प्रयास
(d) अवध का अधिग्रहण
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही नहीं है?
(a) नाना साहेब ने कानपुर में विद्रोह का नेतृत्व किया था
(b) नाना साहेब के सहयोगी तात्या टोपे थे
(c) नाना साहेब को फाँसी पर चढ़ाया गया
(d) नाना साहेब पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे
7- 1857 के विद्रोह के पश्चात् अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रयोग नहीं किया गया?
(a) सेना के संगठन पर चिन्तन करना
(b) राजाओं और जमींदारों को फुसलाने के कार्य
(c) भारत में धर्म और प्रथाओं में दखल देना
(d) हिन्दू-मुस्लिम एकता को धवस्त करना
8- निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कलकत्ता अधिवेशन (1887)
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन (1916)
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गया अधिवेशन (1922)
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी अधिवेशन (1939)
9- ‘‘इंडियन मुसलमान’ के लेखक हैं
(a) डब्लू- डब्लू हण्टर
(b) सर आगा खाँ
(c) अतुलानन्द चक्रवर्ती
(d) रिजाउल करीम
10- निम्नलिखित में से किसके निर्देशन में वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया ?
(a) खुदीराम बोस
(b) रासबिहारी बोस
(c) चन्द्रशेखर आजाद
(d) रामप्रसाद बिस्मिल