Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-17

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-17

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. सागर नितल प्रसरण की सकंल्पना सर्वप्रथम हैरी हेस द्वारा प्रतिपादित की गई थी
2. प्लेट टेकनाॅटिकस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी का लिथोस्फीयर सात प्रमुख व कुछ गौण प्लेटो मे विभाजित है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. पृथ्वी की सतह का तीन चैथाई हिस्सा अवसादी चट्टानो से ढँका है।
2. पृथ्वी की पर्पटी में पाये जाने वाले खनिजांे का 87 प्रतिशत सिलिकेट है।
3. अधिकांश अवसादी चट्टानों का निर्माण पानी के अंदर हुआ है।

(a) केवल 1
(b) केवल 1और 3
(c) केवल 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त सभी

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. कार्बन डाई आक्साइड और जलवाष्प पृथ्वी की सतह से केवल 90 कि.मी. की ऊँचाई तक पाये जाते हैं।
2. ओजोन वायुमंडल का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो पृथ्वी की सतह से 10 से 50 कि.मी. की ऊँचाई के बीच पाया जाता है।
3. ध्रुवों पर ट्रोपोस्फीयर की ऊँचाई 18 कि.मी. और भूमध्य रेखा पर 8 कि.मी. के आसपास है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1और 3
(c) केवल 2 और 3 दोनों
(d) उपर्युक्त सभी

4. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. डोलोराइट एक आग्नेय चट्टान है।
2. एग्लोगाइट रूपांतरित चट्टान का एक उदाहरण है।
3. चूना पत्थर एक अवसादी चट्टान है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 दोनो
(d) उपर्युक्त सभी

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. महान रिफ्ट घाटी लाल सागर से होते हुए पूर्वी अफ्रीका से सीरिया तक लगभग 6000 किलोमीटर तक विस्तृत है।
2. विध्यांचल और हर्कीनियन मोड़दार पर्वत है।
3. नीलगिरी और पारसनाथ ब्लाॅक पर्वत के उदाहरण है।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी़

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. पीडमांड पाठार पर्वतों के पाद पर स्थित होते हैं और इनके पीछे एक मैदान या महासागर होता है।
2. पैटागोनिया और मालवा का पठार महाद्वीपीय पठार के उदाहरण है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. वायुमंडलीय दाब को मिलिबार की ईकाई मे व्यक्त किया जाता है।
2. आइसोबार रेखाएँ समान दाब वाली रेखाओं को मिलाती हैं।
3. निचले वायुमंडल में प्रत्येक 10 मीटर की ऊँचाई पर दाब मे 1 मिलिबार की कमी होती है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1और 3
(c) केवल 2 और 3 दोनों
(d) उपर्युक्त सभी

8. एली-नीनो के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. एल-नीनो परिघटना मध्यप्रशांत और आस्ट्रेलिया मे दबाव परिवर्तन के साथ निकट से जुड़ी हुई है।
2. दक्षिणी दोलन और एल-निनो की संयुक्त परिघटना को म्छैव् के रूप मे जाना जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. विश्व मे लगभग 1360 मिलियन किमी3 जल है, जिनमें से 1323 मिलियन किमी3 महासागरों में है।
2. विश्व के कुल जल का केवल 0.0016 प्रतिशत वायुमंडल में है और केवल 0.001 प्रतिशत सतही जल के रूप में है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10- आर्थिक मंदी के संदर्भ में, भारत सरकार द्वारा मौद्रिक और वित्तिय उत्प्रेरण लागू किए गए थे। ये इस रूप में थे।

1- विस्तारकारी मौद्रिक नीति
2- संकुचनकारी मौद्रिक नीति
3- विस्तारकारी वित्तीय नीति
4- संकुचनकारी वित्तीय नीति

(a) 1 व 4
(b) 2 व 3
(c) 2 व 4
(d) 1 व 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1.(c) 2.(d) 3.(b) 4.(c) 5.(a) 6.(c) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(b).