Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-18
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-18
1- निम्न में से कौन स्पष्ट रूप से भारत सहायता क्लब की योजना के उद्देश्य को परिभाषित करता है ?
(a) भारत को आर्थिक मदद प्रदान करना
(b) अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास के लिए गहन नकद पैकेज प्रदान करना
(c) अल्पसंख्यको को शिक्षा के लिए मदद
(d) बच्चो (6 वर्ष से कम) व महिलाओं के लिए विशेष सहायता पैकेज
2- 1991 में प्रारंभ किए गए अर्थिक सुधार में निम्न शामिल हैः
1- स्थायित्व कार्यक्रम
2- संरचनात्मक समायोजन कार्यक्रम
3- आई- एम- एफ- विश्व बैंक द्वारा शर्ते लागू करना
(a) केवल 2
(b) 2 व 3
(c) 1 व 2
(d) 1, 2, 3
3- निम्न में से कौन ‘गहन कृषि क्षेत्र कार्यक्रम’ के उद्देश्य का सही विवरण देता है?
(a) कुछ निश्चित फसलों के लिए उर्वरकों का विकास
(b) गहन सिंचाई अवसंरचना का विकास
(c) गहन क्षेत्र आधारित कृषि संकुलो का विकास
(d) विशेष पफ़सलों का विकास
4- निम्न में से कौन, 2005 की वैश्विक मंदी के बाद आर- बी आई द्वारा अर्थव्यवस्था के पुर्नउत्थान के लिए दिए गए ‘मौद्रिक उत्प्रेरण पैकेज’ में सम्मिलित है?
1- सी- आर- आर- में कटोती
2- रेपो व रिवस रेपो रोटा में कटौती
3- एस- एल- आर- में कटौती
4- स्थायी उपभोकता वस्तुओं के लिए व्यावसायिक बैंको द्वारा दी जाने वाले कर्ज में
कटौती
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, व 3
(c) 1 व 2
(d) 2 व 3
5- निम्न में से कौन कमांड एरिया डिवेलपमेट को प्रोग्राम के उद्देश्य को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है?
(a) बड़े व छोटे परियोजनाओ के लिए सिंचाई सुविधाओं से उपलब्ध
(b) बड़े माध्यम व छोटे परियोजनाओ के लिए सिंचाई सुविधाओं को उपलब्ध करवाना
(c) मध्यम व छोटे परियोजनाओं के लिए सिंचाई सुविधाओं को उपलब्ध करवाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- निम्न कथनों पर विचार करें।
1- नौकरशाही का आकार कम करना
2- सार्वजनिक उपक्रमो के शेयरों का विनिवेश
3- सब्सीडी में कटौती
(a) 2 व 3
(b) 1 व 3
(c) 1, 2, 3
(d) केवल 3
7- बीस सूत्री कार्यक्रम 1975 में प्रारंभ किया गया था। निम्न में से कौन कार्यक्रम द्वारा निर्धारित किए गए अंतिम लक्ष्य को सबसे अच्छी तरह व्याख्या करता है?
(a) शहरी क्षेत्रें में बी-पी-एल- लोगो के लिए रोजगार सुनिश्चित करना
(b) राज्यों में लंम्बित बड़े सिचाई परियोजनाओं में तेजी लाना
(c) शहरी क्षेत्रे में महिलाओं के लिए आजीविका निर्माण पर जोर देना
(d) लोगों के जीवन स्तर का उन्नयन
8- भारत में ‘क्रेडिट रेटिंग स्कीम’ के संदर्भ में निमांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. मध्यम और सूक्ष्म एवं लघु उपक्रमों के लिए क्रेडिट रेटिंग योजना की शुरुआत
वर्ष 2004 में की गयी थी।
2. ओएन.आई.सी.आर.ए भारत की एक अधिकृत क्रेडिट । रेटिंग एजेन्सी नहीं है।
3. इस योजना के लिए राष्ट्रीय लघु उद्यम निगम को क्रियान्ययनकारी निकाय के रूप में
नियुका किया गया है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
9- ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया में ऊर्जा का स्रोत क्या होता है।
(a) प्रसिद्ध समीकरण म्त्रउब2 के आधार पर कुछ द्रव्यमान ऊर्जा के रूप में
परिवर्तित हो जाता है।
(b) बंध के टूटने और बनने के कारण मुका ऊर्जा।
(c) रासायनिक अभिक्रिया के परमाणुओं तथा आस-पास के अणुओं की गतिविधि में अंतरके
कारणमुक्त ऊर्जा।
(d) इनमें से कोई नही।
10. आकाश नीला होता है और बादल (वर्षा-रहित) सफेद होते हैं क्योंकि-
(a) दोनों स्थितियों में प्रकाश का प्रकीर्णन होता है।
(b) आकाश के परिप्रेक्ष्य में प्रकाश के प्रकीर्णन तथा बादलों के परिप्रेक्ष्य में
प्रकाश के विनाशी व्यतिकरण के कारण।
(c) आकाश के परिप्रेक्ष्य में प्रकाश के प्रकीर्णन तथा बादलों के परिप्रेक्ष्य में
प्रकाश के विवर्तन के कारण।
(d) इनमें से कोई नहीं।