Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-19
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-19
1. एक भू-समकालिक उपग्रह के परिप्रक्ष्य में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एक भू-स्थैतिक उपग्रह, भू-समतुल्यकालिक उपग्रह का विशेष रूप है, जिसकी भू-स्थैतिक
कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेखा से ठीक ऊपर एक दीर्घ-वृत्ताकार कक्षा में होती है।
2. उपग्रहों के द्वारा उपयोग की जाने वाली भू-समतुल्यकालिक कक्षाओं का एक अन्य
प्रकार टुंड्ऱा दीर्घ-वृताकार कक्षा है।
3. वर्तमान में लगभग 3000 भू-समतुल्युकालिक उपग्रह क्रियाशील हैं।.
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) केवल 2 और 3
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) यदि क्षैतिज सतह से प्रक्षेपण कोण क्रमशः 75% और 15% हो तो दोनों स्थितियों
में प्रक्षेप्य की पहुँच समान होगी ।
(b) माध्य -बिंदु भर पेंडुलम की गति अधिकतम और आयाम न्य होता है ।
(c) मोटर बोट की तीव्र गति से उलल तरंगों को प्रघाती तरंगें कहा जाता है ।
(d) किसी पात्र में द्रव के दाब को मापने वाला यंत्र मैनोमीटर है ।
3. निम्न में से कौन सा कथन सही हैं।
1. पल्मोनरी परिसंचरण हृदय के बाँयी ओर होता हैं।
2. सिस्टमैटिक परिसंचरण हृदय के बाँयी ओर होता हैं।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनो 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2
4. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. वर्ग । के प्लाज्मा में एण्टीबाडी इ होता हैं।
2. वर्ग ठ के प्लाज्मा में एण्टीबाडी होता हैं।
3. वर्ग ।ठ के प्लाज्मा में एइ एण्टीबाडी होता हैं।
(a) 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 1 और 2
(d) उपरोक्त सभी
5. निम्न कथनो पर विचार कीजिए
1. स्तनपायों के हृदय में दो आलिन्द एंव दो निलय होते हैं।
2. मछलियो ,उभयचर एंव सरीसृप वर्ग में साइनस वेनोसस पाया जाता हैं।
(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. एपिडर्मिस त्वचा की सबसे वाहय परत होती हैं।
2. एपिडर्मिस में रक्त शिराए होती हैं।
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 न ही 2
7. पसीने के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार कीजिए
1. एक पानी युक्त उत्सर्जन जो कि श्वेद ग्रंथियों द्वारा होता हैं।
2. यह अनावश्यक तत्वों को बाहर निकालता हैं।
3. पसीने से त्वचा से बड़ी मात्रा में गर्मी हटती हैं।
(a) उपरोक्त सभी
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) और 3
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. सातवाँ संविधान 1956 से यह शक्ति मिली कि एक ही व्यक्ति एक से अधिक राज्यों
का राज्यपाल बन सकता है
2. राज्यपाल किसी राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख होता है
3. संविधान का भाग 6 जम्मू कश्मीर मंे लागू नही है।
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. राज्यपाल को संसद के किसी सदन का सदस्य नही होना चाहिए
2. राज्यपाल को राज्य विधायिका के किसी सदन का सदस्य होना चाहिए
3. राज्यपाल की नियुक्ति 40 वर्ष बाद होती है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) 1, 2 एवं 3
10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. राज्य के सारे कार्यपालिका कार्य राज्यपाल के नाम पर होते है
2. जब राज्य विधायिका की बैठक न हो रही हो तो राज्यपाल कोई आदेश नहीं जारी कर सकता
है
3. राज्यपाल की अनुमति के बिना अनुदान की मांग नहीं दी जा सकती
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3