Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-20

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-20

1. निम्नलिखित में से कोन किसी क्षेत्र में आम्र्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट को लागू कर सकता है

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) राज्य का राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल दोना
(d) सशस्त्र बल

2. कार्यपालिका क्षमादान के संदर्भ मे निम्न में से क्या सही नही है।

(a) अनु. 72 के अंनर्गत राष्ट्रपति की शक्ति न्यायिक पुनर्विलोकन के अन्र्तगत आती है
(b) एक क्षमा चाहने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति क समक्ष प्रस्तुत नही हो सकता
(c) मृत्यु दण्ड को आजीवन कारावास में बदलने की शक्ति केवल राष्ट्रपति के पास होती है न कि राज्यपाल के पास
(d) अनुच्छेद 72 के अन्र्तगत राष्ट्रपति की शक्ति मंत्रिपरिषद की सलाह पर निर्भर करती है

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

1. जब राज्यपाल किसी विधेयक को अपने पास रोक ले तो विधेयक समाप्त हो जाता है कानून नहीं बन पाता है
2. राज्यपाल राज्य विधायिका को समन भेज सकता है लेकिन राज्य विधायिका को भंग नही कर सकता है

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 एवं 2
(d) कोई नही

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

1. उच्चतम न्यायालय की सलाह पर राज्यपाल जिला जल की नियुक्ति प्रोन्नति कर सकता है।
2. हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति राज्यपाल से सलाह लेता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 एवं 2 दोनो
(d) कोई नही

5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

1. विशेष ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों को राज्यपाल राज्य विधान परिषद के 1/6 भाग में नियुक्त करता है
2. गर्वनर राज्य विधान सभा में एक एंग्लोइण्डियन को नियुक्त कर सकता है

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) न तो 1 न ही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. 52वें संशोधन 1985 द्वारा संसद सदस्यों की अयोग्यताएं के बारे में वर्णन है
2. चुनाव के बाद यदि कोई स्वतंत्र सदस्य किसी दल को सदस्य बनेगा तो वह अयोग्य घोषित होगा
3. संसद में स्थान ग्रहण करने के 6 माह बाद यदि कोई नामांकित सदस्य कोई राजनीतिक में सम्मिलित होता है तो वह अयोग्य घोषित हो जाएगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

1. अयोग्यता संबंधी कानून से पहली बार राजनीतिक दले की संविधानिक स्थिति की पुष्टि हुई।
2. केन्द्र में प्रधानमंत्री सहित कुल मंत्रियो की संख्या लोकसभा की सदस्य संख्या क 15ः से अधिक नही हो सकती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) उपर्युक्त में कोई नही

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

1. अनु. 2 एवं 3 के अन्तर्गत 1990 में राष्ट्रपति द्वारा अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन किया गया
2. राष्ट्रपति अन्तर्राज्यीय परिषद का अध्यक्ष होता है
3. अन्तर्राज्यीय परिषद मे गृहमंत्री सहित 6 केन्द्रीय मंत्री होते है जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है

(a) 1 एवं 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 एवं 2
(d) उपर्युक्त सभी

9. क्षेत्रीय परिषद का मुख्य उद्देश्य है

1. देश का मानसिक एकीकरण करना
2. देश के विभिन्न भागों के बीच राजनीतिक संतुलन बनाना
3. सामाजिक और आर्थिक मसलो पर केन्द्र एवं राज्यों के मध्य सहयोग को बढ़ाना

(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी

10. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. उत्तर क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय नई दिल्ली है
2. मध्य क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय मध्य प्रदेश है
3. उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय मेघालय है

(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3