Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-21
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-21
1. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. संसद के द्वारा चुनाव पर आयोग की नियुक्ति स्थायी व स्वंत है
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त व अन्य निर्वाचित आयुक्तें की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
की जाती है
3. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्ते संसद द्वारा निर्धारित की जाती है
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उसी रीति से हटा सकते है जैसे उच्चतम न्यायालय के
मुख्य न्यायाधीश को
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संसद के दोनों सदनों के विशेष बहुमत के द्वारा
राष्ट्रपति द्वारा हटाया जाता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) कोई नहीं
3. चुनाव आयोग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. चुनाव आयोग की तिथि और कार्यक्रम धोषित करता है एवं नामांकन पत्रें की जांच
करता है।
2. परिसीमन आयोग के आधार पर देश में चुनावी क्षेधाषित करता है
3. राज्य विधायिका की अयोग्यता के संबंधा में राष्ट्रपति को सलाह देता है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है
2. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 63 वर्ष तक पद में रह सकता है
3. निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्तें को वेतन सुप्रीम कोर्ट के जज के
बराबर वेतन मिलता है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. अनुच्छेद 326 के अन्तर्गत मतदान करने की आयु घटा कर 18 वर्ष की गयी
2. संघ राज्य क्षेत्रें को छोड़कर कोई व्यक्ति लोकसभा में दो जगह से चुनाव नहीं लड़
सकता है
3. चुनाव आयोग की सलाह पर राष्ट्रपति आपातकाल बढ़ा सकते है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. संसद में स्थान की रिक्ति के एक वर्ष के अन्दर में उपचुनाव होते है।
2. यदि चुनाव होने के पहले किसी प्रत्याशी की मृत्यु हो जाती है तो पार्टी 7 दिन के
अन्दर एक नया प्रत्याशी उतार सकती है।
3. डाक से वोट देने का अधिकार 1999 में आया
(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. राज्यसभा के लिए व्यक्ति जिस राज्य से नामांकित होता है उसका उस राज्य का
निवास प्रमाण होना चाहिए
2. किसी व्यक्ति को कोई एक राजनीतिक दल चुनाव में उतार सकता है
3. राज्य सभा में खुला मतदान होता है
(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त सभी
8. ‘आनुवांशिक कटाव’ के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करेः
1. आनुवांशिक कटाव का तात्पर्य है, पैदावार की निविधता और कमी
2. आनुवांशिक कटाव में कृषि के परिवर्तन में मदद मिलता है।
3. आनुवांशिक कटाव तब होता है जब मनुष्य कोई नया फसल उगाता है तथा उसे प्राथमिकता
देता है।
4. आर्थिक औद्योगिक विकास भी आनुवांशिक कटाव में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) सभी
9. क्लोरिन का एक एटम ओजोन के कितने एटम को विनाश कर सकते हैं?
(a) एक हजार
(b) दस हजार
(c) 50 हजार
(d) एक लाख
10. बायोरिमेडीएशन प्रक्रिया को वातावरण के प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. वायुमंडलीय प्रदूषक को कम करना
2. जीवित सुक्ष्म जीवाणु का इस्तेमाल किया जाता है।
3. इस प्रक्रिया के द्वारा प्रदूषित स्थान पुनः अपने पूर्व स्थिति में आ जाती है।
4. इस प्रक्रिया के द्वारा वातावरण में जीवन चक्र को बनाए नहीं रखा जा सकता है।
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4