Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-23
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-23
1- निम्नलिखित कथनों में से कौन साधसे कथन सही है?
(1) बी एस-4 स्तर के वाहनों में नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और
पार्टिकुलेट मैटर का उत्सर्जन अत्यंत ही कम होता है।
(2) बी एस-4 स्तर के वाहनों के इंजन में केवल प्रति दस लाख 50 भाग सल्फ़र वाले
ईंधान का ही उपयोग किया जा सकता है, वही बी एस-3 स्तर के वाहनों में 350 पीपी एम
सल्फ़र वाले ईंधान का प्रयोग किया जाता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
2- उपग्रह निर्माण हेतु इसरो का निजीक्षे में साथ अनुबंधा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) इसरो ने बेंगलुरु के हाईटेक रक्षा उपकरण आपूतिकर्त्ता अल्फ़ा डिजाइन
टेक्नोलॉजीज को पहले निजी उद्योग के तौर पर चुना गया था।
(2) भारत को ई-वी-एम-(म्-ट-ड) की पहली खेप दिलाने मे मदद करने वाले कर्नल
वाई-वी-रेड्डी इस संघ के नेतृत्वकर्त्ता हैं।
(3) अल्फ़ा डिजाइन टेक्नोलॉजीज, बेंगलुरु के नेतृत्व वाले एक संघ को भारत के
नेविगेशन तं= के लिए दो पूर्ण उपग्रह बनाने का काम दिया गया है।
(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(क) 1, 2 एवं 3
3- मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) 131 वें
(b) 132 वें
(c) 133 वें
(d) 134 वें
4- निम्नलिखित कथनों में से कौन साधसे कथन सत्य है-
(1) चेनानी-नैशारी सुरंग भारत की सबसे लंबी सुरंग है।
(2) यह सुरंग जम्मू और उधामपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की यात्र करने वालो को
सुरक्षित एवं सभी मौसमों का सुरक्षित मार्ग मुहैया कराएगी।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
5- फ़ॉल्कन 9 रॉकेट बुस्टर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) अमेरिका की अंतरिक्ष कंपनी ने फ़ॉल्कन श्9श् रॉकेट बुस्टर को दोबारा लॉन्च
किया।
(2) फ़ॉल्कन 9 रॉकेट बुस्टर लक्समबर्ग आधाारित उपग्रह ऑपरेटर एस- ई- एस के लिए एक
संचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए ले गया है।
(3) इस उड़ान से कक्षा में एस- ई-एस उपग्रहो की संस्था बढ़कर 165 हो गयी है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपरोक्त सभी
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- कौन सा देश दक्षिण एशिया उपक्षेय आर्थिक सहयोग कार्यक्रम में नया सदस्य बना गया है ?
(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) पाकिस्तान
(d) ईरान
7- राष्ट्रीय माधयमिक शिक्षा अभियान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(1) इस योजना में नौ से बारहवीं कक्षा तक सामान्य शैक्षिक विषयों साथ ही खुदरा
व्यापर, ऑटोमोबाइल, कृषि, दूरसंचार, स्वास्थ्य देखभाल, आई टी, सुरक्षा और मनोरंजन
जैसे क्षेत्रें के रोजगारोन्मुख व्यावसायिक विषय शुरू किये गए है।
(2) बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षको
के वैधानिक कर्त्तव्य और उत्तरदायित्व निर्दिष्ट किए गए हैं।
(3) पहली और दूसरी कक्षा में पढ़े भारत, बढ़े भारत के नाम मे उप कार्यक्रम के जरिये
शुरुआत से ही पढ़ने, लिखने और समझने था शुरुआती गणित कार्यक्रमों के लिए राज्यों/
केंद्रशासित प्रदेशों की सहायता भी की जाती है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3
8- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है-
(1) एम- एस- सुबुलक्ष्मी कर्नाटक संगीत की मशहुर संगीतकार थी।
(2) इन्होंने शेम्मंगुडी श्रीनिवास अय्यर से कर्नाटक संगीत में तथा पंडित नारायण
राव व्यास से हिन्दुस्तानी संगीत में उच्च शिक्षा प्राप्त की।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
9- बायोगैस से चलने वाली देश की पहली बस सेवा किस शहर में शुरू की गयी है ?
(a) दिल्ली
(b) कोलकात्ता
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम
10- खाद्य प्रसंस्करण नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) इस नीति के अन्तर्गत सब्सिडी, कर रियायत, सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क में
रियायत संबंधाी खामियों को दूर करने का उपाय है।
(2) इस नीति के अन्तर्गत किसानों को अपनी उपज को संरक्षित करने, उसका भंडारण करने
एवं उच्च कीमत के साथ बेचने की सुविधाा प्राप्त नहीं होती है।
(3) इस नीति के अन्तर्गत भूमि अधिाग्रहण की प्रकिया को आसान बनाने और श्रम कानूनों
में सुधाार करने जैसे प्रावधाानों को शामिल किया गया है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2 एवं 3