Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-24

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-24

1- अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की ‘दीवानी’ का अनुदान 1765 ई- में किसके साथ हुई संधि से प्राप्त हुआ था?

(a) शाह आलम द्वितीय
(b) मीर कासिम
(c) सिराज-उद-दौला
(d) फ्रांसिस जोसेफ डूप्ले

2- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन का कथन सही नहीं है ?

(a) बंगाल में स्वेदशी आन्दोलन का मुख्य गीत रविन्द्रनाथ का ‘आमार सोनार बांग्ला’ था।
(b) सैयद हैदर रजा भारत में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
(c) गणपति और शिवाजी महोत्सव आदोंलन का माध्यम बना।
(d) 1907 में हुए सूरत विभाजन ने स्वदेशी आन्दोलन को कमजोर किया।

3- किस क्रम में यूरोपीय लोग व्यापार करने हेतु भारत आये ?

(a) पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी
(b) पुर्तगाली, अंग्रेज, डच, फ्रांसीसी
(c) अंग्रेज, पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी
(d) डच, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, अंग्रेज

4- सालबाई की सन्धि किसके बीच हुई थी?

(a) पेशवा और ईस्ट इंडिया कम्पनी
(b) हैदरअली, पेशवा और ईस्ट इंडिया कम्पनी
(c) हैदरअली और पेशवा
(d) महादजी सिंधिया और वारेन हेसि्ंटग्स

5- टीपू सुल्तान की मृत्यु के पश्चात मैसूर के प्रति अंग्रेजों ने क्या नीति अपनायी ?

(a) सम्पूर्ण मैसूर राज्य पर अधिकार
(b) सम्पूर्ण मैसूर राज्य को टीपू के उत्तराधिकारी को सौंपना
(c) सम्पूर्ण मैसूर को वादयार वंश के उत्तराधिकारी को सौंपना
(d) मैसूर के मध्य भाग को वादयार वंश के उत्तराधिकारी को सौंपना

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6- वसीन की सन्धि (1802) के विषय में इतिहासकारों ने कहा है कि अंग्रेजों ने यह सन्धि ‘शून्य’ के साथ की । यह शून्य कौन था?

(a) बाजीराव द्वितीय
(b) रधुनाथ राव
(c) नाना फड़नवीस
(d) दौलतराव सिन्धिया

7- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित में से किसने अप्रैल 1906 में युगान्तर नामक साप्ताहिक आरम्भ किया?

(a) ज्ञानेन्द्रनाथ बसु तथा बिपिन चन्द्र पाल
(b) बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेन्द्र नाथ दत्त
(ब) अश्विनी कुमार दत्त तथा सतीश चन्द्र मुखर्जी
(क) कृष्ण कुमार मित्र तथा हेमचन्द्र कानूनगो

8- निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना की जिसका उद्देश्य आम जनता के लिए जीवनयापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्ध करवाना था?

(a) जी- के- गोखले
(b) एम- जी- रानाडे
(c) एन- एम- जोशी
(d) श्रीनिवास शास्त्री

9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1- इलाहाबाद की संधि के अनुसार अवध के नवाब ने अंग्रेजी कम्पनी को इलाहाबाद तथा कड़ा सौंप दिया।
2- बनारस की संधि के अनुसार अंग्रेजी कम्पनी ने इलाहाबाद तथा कड़ा को दो करोड़ रू में अवध के नवाब को बेच दिया

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और नहीं 2

10- निम्नलिखित में से कौन, इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 1920 में प्रथम अध्यक्ष था ?

(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) चित्तरंजन दास
(c) लाला लाजपत राय
(d) डॅ- राजेन्द्र प्रसाद

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1.(a) 2.(b) 3.(a) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(b) 8.(c) 9.(d) 10.(c).