Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-29

IAS EXAM


Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-29


1. भ्रूण के संदर्भ में निम्न कथनो पर विचार कीजिए

1. एक अवस्था जिसमें अपरिपक्व भ्रूण पूर्ण विकसित रूप में दिखई पड़ने लगता हैं।
2. अपरिपक्व भ्रूण परिपक्व भ्रूण में 2 माह बाद बनता हैं।

(a) दोनो 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. एक्रोसोम एंव विशेष तरह का लाइसोसोम होता हैं जो कि अण्डाणु के वाहय सतह पर होता हैं
2. एक्रोसोम शुक्राणु को संयुग्मित करने के लिए मार्ग देता हैं

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनो 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2

3. ठंडे स्थानों पर झीलों के जम जाने के बावजूद मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि:

(a) वे अपनी त्वचा के नीचे वस। की एक मोटी परत का विकास कर लेती हैं ।
(b) वे अपने शरीर में आॅक्सीजन संग्रह करके रखती हैं ।
(c) वे शीत के प्रति प्रतिरोधता विकसित कर लेती हैं ।
(d) झील की जमी हुई सतह के नीचे पानी द्रव अवस्था में होता है।

4. 4°C तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम क्यों होता है?

1. हाइड्रोजन बंध के कारण
2. बर्फ की गैर-क्रिस्टलीय संरचना के कारण नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

5. निर्देशः आगामी प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को ‘कथन’ (A) तथा दूसरे को ‘कारण (R)’ कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए

कथन (A) बिजली चमकने की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति एक राजमार्ग पर कार में है तब उसे अपनी कारमें चारों ओर से शीशे-दरवाजे बंद कर बैठना उपयुक्त होगा ताकि वह बिजली के प्रभाव से स्वयं को बचा सके।.

कारक (R) चालक के अंदर विद्युतीय क्षेत्र शून्य होता हैं।

(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या हैं।
(b) A, तथा त् दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है?

(a) टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है।
(b) टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है।
(c) टक्कर की कुछ अंतिम अंवस्थाओ में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है।
(d) टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है।

7. कुछ दूरी पर एक बंदर पेड़ पर बैठा है। शिकारी ने उस पर निशाना साधा। जब शिकारी ने गोली चलाई, ठीक उसी समय बंदर नीचे गिरा। फिर भी गोली बंदर को जा लगी। पेड़ से नीचे गिरने के बावजूद बंदर को गोली लगने की घटना को समझाया जा सकता है-

(a) सरल आवर्त गति द्वारा
(b) दोलन गति द्वारा
(c) प्रक्षेप्य गति द्वारा
(d) ब्राउनियन गति द्वारा

8. निम्न में से किस सम्मेलन में कार्बन केड्रिट की अवधारणा लाई गई?

(a) पृथ्वी सम्मेलन-रिमोडी जेनिरियो
(b) क्योटो प्रॅटोकाल
(c) मांट्रियाल प्रॅटोकाल
(d) G & 8 सम्मेलन पेरिस

9. बायो डीजल एक न्यूनतम प्रदूषक ईंधन है और हम इसे प्राप्त कर सकते हैं

1. पौधे और शैवाल के लिपिड से
2. पौध शैवाल के हाइड्रोकार्बन से
3. मृत जानवरों के अन्न से
4. विषैला जीवाणु के हाइड्रोकार्बन से

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो न ही

10. सभी जैव-ईंधन में जैव इथेनॅल सबसे महत्वपूर्ण ईंधन है। इसके पीछे कारण हैं

1. इथेनॅल में आक्टेन संस्था पेट्रोल से ज्यादा होता है।
2. इथेनॅल ईंधन में मोटर इंजन पूर्वदहन नहीं होता है।
3. इथेनॅल ईंधन के कचरा प्रवृति में सबसे अधिक विषैला होता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1(d). 2(c). 3(d). 4(a). 5(a). 6(a). 7(c). 8(a). 9(c). 10(c).