Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-31
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-31
1. निमांकित कथनों पर विचार करें।
(i) तदर्थ समितियों की स्थापना विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाती है,
परंतु लोकसभा अधायक्ष की पूर्व अनुमति से उनका कार्य संपन हो जाने के बाद भी वे जारी
रखी जा सकती हैं।
(ii) व्यावसायिक सलाहकारी समितियाँ और नियम समितियाँ तदर्थ समितियों के प्रकार हैं।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) न ही (ii)
2. दोहरे दण्ड से संरक्षण की आवश्यक शर्तें है?
(i) व्यक्ति का अभियुक्त होना आवश्यक है।
(ii) अभियोजन या कार्यवाही किसी न्यायालय या न्यायिक अभिकरण के समक्ष हुई हो और वह
न्यायिक प्रकृति की रही हो।
(iii) अभियोजन किसी विधि विहित अपराध के संबंध में हो जिसके लिए दण्ड का प्रावधान
हो।
(iv) पूर्व की कार्यवाहियों में मुकदमे व सजा के संदर्भ में अभियोग का समान होना।
(a) (i) और (ii)
(b) (i), (ii) और (iii)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)
3. निम्नांकित में से कौन सा अनु. संसद के दोनों सदना को अपनी प्रक्रिया व कार्यवाही के आचरण को विहित करने के लिए नियम बनाने का अधिकार प्रदान करता है?
(a) अनु. 117 (b) अनु. 118
(c) अनु. 119 (d) अनु. 121
4. ‘‘मूल अधिकार तथा राज्य के नीति निदेशक तत्व एक दूसरे के पूरक हैं तथा इनमें से किसी एक को महत्व देनें के लिए दूसरे की उपेक्षा नहीं की जा सकती है।’’ सर्वेच्च न्यायालय ने इसे प्रस्तावित किया-
(a) मेनका गांधी वाद में।
(b) मिनर्वा मिल्स बाद में।
(c) गोलकनाथ वाद में।
(d) केशवानंद भारती वाद में।
5. देशीयकरण द्वारा भारतीय नागरिकता-प्राप्ति के लिए पूरी की जाने वाली शर्तें है?
(i) वह किसी ऐसे देश का नागरिक न हो जहाँ भारतीय देशीयकरण द्वारा नागरिक बनने से
रोक दिये जाते हो।
(ii) देशीयकरण के प्रमाणपत्र की प्राप्ति के उपरांत उसका भारत में निवास करने या
भारत सरकार की नौकरी में रहने का इरादा हो।
(iii) उसे भारतीय संविधान द्वारा मान्य भाषा का सम्यक् ज्ञान हो यह आवश्यक नहीं परतु
वह राज्य के प्रति निष्ठा की शपथ ग्रहण करे।
(iv) वह एक अच्छे चरित्र का व्यक्ति हो।
(v) वह देशीयकरण के लिए आवेदन करने की तिथि से पहले 10 माह तक या तो भारत में रहा
हो या भारत सरकार की सेवा में रहा हो।
(a) (i), (ii) और (iv)
(b) (i), (ii) और (v)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (iii), (iv) और (v)
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. भारत और ब्रिटेन की संसदीय शासन व्यवस्थाओं में मूलभूत अतर है-
(a) राष्ट्राध्यक्ष की भूमिका के संदर्भ में।
(b) न्यायपालिका की भूमिका के संदर्भ में।
(c) विधि के शासन की प्रकृति में।
(d) द्वितीय सदन की प्रासंगिकता के संदर्भ में।
7. निमांकित कथनों पर विचार करें।
(i) अनु. 20 का खण्ड (3) यह उपबंधित करता है कि किसी भी व्यक्ति को, जिस पर कोई
अपराध करने का अभियोग लगाया गया हो, स्वयं अपने विरुद्ध साक्ष्य देने के लिए बाधाय
नहीं किया जायेगा।
(ii) अनु 20(3) में आंग्ल और अमेरिकी अपराध विधि का सामान्य नियम समाविष्ट है, जिसके
अनुसार प्रत्येक व्यक्ति तब तक निर्दोष माना जाता है, जब कि उसे अपराधी सिद्ध न कर
दिया जाय।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
8. निमांकित कथनों पर विचार करें।
(i) भारत के विधि मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में ‘समिति प्रणाली’ को मंजूरी देने
की अनुशंसा की थी जिसे संसद ने मंजूरी प्रदान की थी।
(ii) भारत के विधि मंत्रालय ने सिफारिश की थी कि ऐसी 17 समितियाँ बनायी जायें, जिसमें
10 राज्यसभा के व 15 लोकसभा के सदस्य हों।
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
9. निम्न में से कौन सी अवधारणा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत पर नियंत्रण स्थापित करती है?
(a) विधि का शासन।
(b) सम्यक् विधि प्रक्रिया।
(c) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया।
(d) विधियों का समान संरक्षण।
10. निम्नमांकित में से असत्य कथन का चयन करें।
(a) सुप्रीम कोर्ट के एक मैंडेट के तहत भारत में वर्ष 1979 में सामाजिक और
शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों की पहचान के लिए मंडल आयोग का गठन हुआ।
(b) आयोग ने पिछड़ेपन को निर्धारित करने के लिए 11 सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक
संकेतको का प्रयोग किया।
(c) 1980 में आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की कि ‘सकारात्मक कार्यवाही’ की
आवश्यकता है।
(d) आयोग ने पिछड़े वगों के लिए सरकारी सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण को सिफारिश की
थी।