Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-33
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-33
1. मेंटल हेल्थकेयर बिल-2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) इस बिल में आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से हटाने का प्रावधान
किया है।
(ii) महिलायों को सामुदायिक आधार पर ही विशेष उपचार का प्रावधान किया है
(iii) बिल के मुताबिक, मानसिक रोग से पीड़ित बच्चे को उसकी माँ से तब तक अलग नहीं
किया जाएगा, जब तक बहुत जरुरी ना हो।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन से देशों में भारत शुद्ध विद्युत निर्यात करता है ?
(a) नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार
(b) नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान
(c) नेपाल, बांग्लादेश, चीन
(d) चीन, जापान, बांग्लादेश,
3. नाटो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) नार्थ एटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एक सैन्य गठबंधन है, इसकी स्थापना
4 अप्रैल 1949 को उत्तर अटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर के साथ हुई थी।
(ii) नाटो का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है।
(iii) लार्ड इश्मे पहले नाटो महासचिव बने थे।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii
4. 101 एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) कोल्ड चेन का मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना में उघमियों को 20 करोड़ तक की
वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
(ii) इस योजना से संबंधित राज्यों में न केवल खाद्य प्रसंस्करण अवसंरचना के विकास
को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद की बेहतर कीमत उपलब्ध होगी।
(iii) इस परियोजना से 2.76 लाख मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरेज ध्नियंत्रण वायुमंडल
/ फ्रोजन भंडारों की अतिरिक्त क्षमता, 115 मीट्रिक टन प्रति घंटे की व्यक्तिगत
त्वरित फ्रीजिंग क्षमता, 56 लाख लीटर प्रति बैच ब्लास्ट फ्रीजिंग और 629
रेफ्रिजरेटेड इंसुलेटेड वाहनों की क्षमता उपलब्ध होगी।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
5. रविचंद्रन अश्विन को इनमें से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(a) क्रिकेटर आफ द ईयर
(c) अर्जुन पुरस्कार
(b) सर गारफिल्ड सोबर्स ट्राफी
(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. ‘टीयू 142 एम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) टीयू 142 एम लांग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट 1998 में पूर्ववर्ती
सोवियत संघ से खरीदा गया था और डबोलिम गोआ में भारतीय नौ सेना में शामिल किया गया
था
(ii) विमान को 29 मार्च, 2017 को तमिलनाडु में अराक्कोणम स्थित भारत के प्रमुख नौ
सेना वायु केंद्र आई एन एस राजाली पर आयोजित एक विशेष समारोह में नौ सेना अध्यक्ष
एडमिरल सुनील लाम्बा, पीवी एस एम, एवी एस एम, एडीसी द्वारा बेड़े से हटाया जाएगा
(iii) टीयू 142 एम की भूमिका अब पी-81 एयरक्राफ्ट द्वारा अदा की जाएगी।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii
7. ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॅन-2017’ संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2017 का शुभारंभ डिजिटल भारत के सपने को साकार करने
और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्य से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए किया जा
रहा है।
(ii) इस कार्यक्रम में एचआरडी मंत्रालय ने काम करने से मना कर दिया है।
(iii) इस कार्यक्रम के तहत 36 घंटे की नान-स्टाॅप डिजिटल उत्पाद विकास प्रतियोगता
होगी जिसमें केन्द्र सरकार के विभागों द्वारा पोस्ट की गयी विभिन्न समस्याओं के
संबंध में अभिनव डिजिटल समाधान का निर्माण करेगें।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
8. किस विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को रक्षा मंत्रालय ने सैन्य सुधार और वित्तिय प्रबंधन हेतु स्वीकार किया है ?
(a) माले समिति
(b) सिन्हा समिति
(c) शेखरकर समिति
(d) आत्रे समिति
9. परिसंपत्ति गुणवत्ता समीक्षा रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) परिसंपत्ति गुणवत्ता के तहत बैंक अपने उधार दाताओं को अधिक पूंजी निवेश तभी
प्रदान करेगा, जब उधारदाता अपने उधार उतारने संबंधी योजना समय समय पर बैंक के साथ
साझा करेगा
(ii) परिसंपत्ति गुणवत्ता समीक्षा रिपोर्ट के तहत बैंकों को बैंकिंग नियामक द्वारा
पहचान किए गए कई खातों को बुरे खाते की श्रेणी में वर्गीकृत करने संबंधी आदेश जारी
किए।
(iii) वर्ष 2017 में इंद्रधनुष 2.0 के एसेट क्वालिटी की समीक्षा भारतीय रिजर्व बैंक
द्वारा की जाएगी।
(a) i एवं ii
(b) i एवं iii
(c) ii एवं iii
(d) i, ii एवं iii
10. म्तजी भ्वनत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i) म्तजी भ्वनत प्रतिवर्ष अंतराष्ट्रीय स्तर पर 28 मार्च को आयोजित किया जाता
है।
(ii) म्तजी भ्वनत का आयोजन ूवतसक ूपकम निदक वित दंजनतम द्वारा किया जाता है।
(iii) इस आयोजन के तहत 1 घंटे के लिए रोशनी बंद करना सिर्फ एक वार्षिक अनुस्मारक
है, जो दुनिया को तरीकों में सुधार ना होने की स्थिति में एक अंधेरे युग की ओर बढ़ने
को भी प्रतिबिंबित करता है।
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी