Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-37
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-37
1. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. बुशमैन कालाहारी मरूस्थल के आदिम आदिवासी है।
2. बिंदिबु आस्टेलियन मरूस्थल के आदिम आदिवासी है।
3. रेडइंडियन उत्तर अमेरिका के आदिम आदिवासी है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
2. सूची.1 का सूची.2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-
सूची.1 घास भूमि सूची.2 क्षेत्र
A) स्टेपीज 1. आस्टेलिया
B) पुस्टैज 2. उत्तर अमेरिका
C) प्रेयटीज 3. हंगरी
D) डाडेस 4. यूरेशीया
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
3. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. ध्रुवीय जलवायु 70॰ अक्षांश के पार धु्रवों की तरफ विस्तृत है।
2. हिमटोपी जलवायु आंतरिक ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका मे विस्तृत हैं।
3. समुद्री पश्चिम तटीय जलवायु के प्रमुख क्षेत्र उत्तरी पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी
चिली, दक्षिणी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
4. वैश्विक तापमान के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-
1. कलोरो-फलोरो कार्बन, मीथेन, नाइट्रोजन आक्साइड और ओजोन प्राथ्मिक ग्रीन हाउस
गैंसे हैं।
2. वायुमंडल मे सर्वाधिक संकेंद्रण वाला ग्रीनहाउस गैस कार्बनडाई आक्साइड है।
3. वह प्रक्रिया जो वायुमंडल को गर्म करती है, सामूहिक रूप से गृह प्रभाव कहलाती
है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
5. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. वायुमंडलीय ब्व्2 को इसे दबाने के स्रोत में परिवर्तन करने में समायोजित करने
40-60 साल का समय लगता है।
2. यह अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2100 तक वैश्विक तापमान 1°C-3.5°C तक बढ़ जायेगा।
3. सन् 2100 तक औसत समुद्र स्तर 100 सेमी. तक बढ़ सकता है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. लगभग 70 प्रतिशत पानी जो भूमि पर गिरता है, महासागरों व अन्य स्थानो से
वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से वायुमंडल मे वापस आ जाता है।
2. झीलों मे पाये जाने वाला पानी कुल पानी का केवल 0.01 प्रतिशत है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. सतही जल का तापमान भूमध्य रेखा से ध्रुव की ओर घटता जाता है, क्योंकि ध्रुवों
की ओर सूर्यताप की मात्रा घटती जाती है।
2. शीत महासागरीय धाराएँ ठंडे क्षेत्रो में तापमान को बढ़ा देती हैं।
3. गर्म महासागरीय धाराएँ गर्म महासागरीय क्षेत्रों में तापमान को घटा देती है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
8. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. महासागरों के सतही जल का औसत तापमान लगभग 21॰C है।
2. बढ़ते अक्षांश के साथ तापमान के घटने के दर सामान्यतः 0.5॰C प्रति अक्षांश है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. उत्तरी गोलार्दृ मे महासागर दक्षिणी गोलार्दृ की तुलना मे सापेक्षिक रूप से
अधिक तापमान रिकार्ड करते है।
2. उत्तरी और दक्षिणी गोलार्दृ के लिए औसत वार्षिक तापमान क्रमशः 12°C और 19°C है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्न में से कौन सा एक वित्तीय उत्तरदायित्व व बजट प्रबंध्न अध्नियम 2003 का घटक नहीं है?
(a) राजस्व घाटा की समाप्ति
(b) प्राथमिक घाटा की समाप्ति
(c) वुफछ निश्चित परिस्थितियों को छोड़कर आर.वी.आई. से वेफन्द्र सरकार की उधर की
मनाही
(d) जी.डी.पी. वेफ एक प्रतिशत वेफ रूप में किसी भी वित्तीय वर्ष में सरकारी गारंटी
को निश्चित करना