Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-42

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-42

1. अनु. 21 के अंतर्गत किसी व्यक्ति को उसकी स्वतंत्रता से वंचित करने के लिए आवश्यक शर्तं हैं।

(i) विधि विधिमान्य होनी चाहिए।
(ii) विधि को प्रक्रिया विहित करनी चाहिए।
(iii) प्रक्रिया न्यायपूर्ण, ऋजु और युक्तियुक्त होनी चाहिए।
(iv) यह आवश्यक नहीं है कि विधा को अनु. 14 व 19 की अपेक्षाओं को भी पूरा करना चाहिए।

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)

2. भारत में संसदीय समितियों की स्थापना निम्नांकित में से किस अनु. के अंतर्गत की जाती है?

(a) अनु. 119
(b) अनु. 120
(c) अनु. 118
(d) अनु. 146

3. किसी राज्य लोक सेवा आयोग के व्यय भारित होंगे-

(a) राज्य के बजट पर ।
(b) राज्य के लोक लेखा पर ।
(c) राज्य की संचित निधि पर ।
(d) भारत की संचित निधि पर ।

4. निम्नलिखित में से भारत के राष्ट्रपति बनने का सही क्रम चुनिए।

(a) एस राधाकृष्णनन, राजेन्द्र प्रसाद जाकिर हुसैन, वी वी गिरि
(b) राजेन्द्र प्रसाद एस राधाकृष्णनन, वी वी गिरि जाकिर हुसैन
(c) राजेन्द्र प्रसाद एस राधाकृष्णनन, जाकिर हुसैन वी वी गिरि
(d) राजेन्द्र प्रसाद जाकिर हुसैन एस राधाकृष्णनन, वी वी गिरि

5. भारत के संविधान को उद्देशिका में निम्नलिखित में कौन सा शब्द नही हैं।

1. समाजवादी
2. धर्मनिरपेक्ष
3. अखण्डता
4. गणराज्य

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. भारत की राजनीतिक प्रणाली का मुख्य तत्व क्या हैं।

1. यह एक लोकतांत्रिक गणराज्य हैं।
2. इसमें संसदीय व्यवस्था वाली सरकार हैं
3. प्रभुसत्ता भारत के लोगो में निवास करती हैं।
4. यह एकीकृत अधिकार समूह प्रदत्त करता हैं।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी

7. भारत के संविधान में समता का अधिकार हैं।

1. अनुच्छेद 13
2. अनुच्छेद 14
3. अनुच्छेद 15
4. अनुच्छेद 16

सही कूट का चुनाव करिए

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी

8. संसद के द्वारा विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम मैद्ध पारित हुआ वर्ष

(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) उपरोक्त किसी भी वर्ष नही

9. निम्नांकित भारतीय राज्यों को उनकी स्थापना के वर्ष आधार पर सही कालानुक्रम में व्यवस्थित करें

(1) छत्तीसगढ़
(2) अरूणाचल प्रदेश
(3) झारखण्ड
(4) सिक्किम

(a) 4, 1, 3, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 4, 2, 3

10. प्रथम हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश जिसने स्वेच्छा से अपनी संपत्ति घोषित की

(a) जस्टिस डी. वी. श्यालेन्द्रकुमार
(b) जस्टिस के. चन्द्रू
(c) जस्टिस के. कन्नन
(d) जस्टिस यू. सी. श्रीवास्तव

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a) 2 (c) 3 (c) 4 (d) 5 (a) 6 (b) 7 (c) 8 (b) 9 (b) 10 (a)