Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-45
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-45
1. साइमन आयोग के बारे में निम्न कथन पर विचार करेः
1. भारतीय वैधनिक आयोग साइमन आयोग के रूप में जाना जाता है।
2. आयोग में 9 सदस्य थे
3. सर जॅन साइमन साइमन आयोग के अध्यक्ष थे।
उपर्युक्त कथन में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d) उपर्युक्त सभी
2. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. साइमन आयोग का बहिष्कार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कलकत्ता
में बैठक हुई थी।
2. मुस्लिम लीग ने साइमन कमीशन का समर्थन किया था।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. शाहजहां ने 1628 ई. में अपने पिता की मृत्यु के बाद गद्दी संभाली।
2. उसने अपने पुत्र, युवराज औरंगजेब को दक्कन के वायसराय के रूप में नियुक्त किया।
3. शाहजहां को पुर्तगालियों से समस्या थी, जिनका उपनिवेश कालीकट में था।
4. शाहजहां को मुमताज महल के मकबरे के लिए तथा शाहजहांनाबाद (उसके द्वारा बनाया गया
नया शहर) के लिए जाना जाता है।
शाहजहाँ से सबंधित उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) उपरोक्त सभी
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. दारा शिकोह, शाहजहां का पुत्र तथा औरंगजेब का भाई था।
2. सूफी तथा वेदान्त दर्शन का अध्ययन उसकी सबसे अधिक जानी जाने वाली रचना है।
3. 1657 ई. में उसने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद भी किया।
4. भाई औरंगजेब और उसके बीच उत्तराधिकार की लड़ाई में वह मारा गया।
राजकुमार दारा शिकोह से संबंधित उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) उपरोक्त सभी
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 18वीं शताब्दी के दौरान सिखों ने स्वयं को बारह छोटे समूहों में संगठित किया
जिन्हें मिस्ल कहा गया।
2. जब अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर आक्रमण किया, उसने इन मिस्लों को पूरी तरह से
नष्ट कर दिया।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अन्य भारतीय शासकों के समान ही हैदर तथा टीपू सुल्तान विश्व में हो रही घटनाओं
से अन्जान थे ।
2. हालांकि, धार्मिक मामलों में वे ज्ञानसम्पन्न तथा उदार विचारों वाले थे ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
7. निम्नलिखित में से कौन एक पेशवाओं का कालक्रमानुसार सही क्रम है?
(a) बाजीराव-बालाजी विश्वनाथ-बालाजी बाजी राव-माधवराव
(b) बालाजी विश्वनाथ-बाजी राव-बालाजी बाजीराव-माधवराव
(c) बालाजी विश्वनाथ-बाजी राव-बालाजी बाजीराव-माधवराव
(d) बालाजी विश्वनाथ-बालाजी बाजी राव-बाजीराव-माधवराव
8. सुमेलित कीजिए
सूची-1 सूची-2
(A) सिंधिया 1. नागपुर
(B) गायकवाड़ 2. इंदौर
(C) भोंसले 3. बड़ौदा
(D) होल्कर 4. ग्वालियर
A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4
9. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
1. अंग्रेजों के आगमन के बाद, अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने वाले नए प्रकार
के स्कूल जो पाश्चात्य शिक्षा की अन्य शाखाओं पर भी प्रकाश डालते थे, ने पहले बंगाल
और बम्बई प्रदेश में तथा उसके बाद मद्रास में कार्य करना प्रारंभ कर दिया ।
2. उन्हें अधिकांशतः ब्रिटिश प्रशासकों के द्वारा चलाया जाता था।
3. सरकार द्वारा समर्थित प्रथम शैक्षणिक संस्थान क्रमशः 1791 ई. तथा 1781 ई. में
स्थापित कलकत्ता मदरसा तथा बनारस संस्कृत कॅलेज थे ।
4. उनकी स्थापना का उद्देश्य बड़े पैमाने पर शिक्षा देना था।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) उपरोक्त सभी
10. कंपनी द्वारा दस्तक ;चमतउपजेद्ध के दुरुपयोग का वास्तविक मुद्दा था-
(a) कंपनी को दबक शुल्क मुक्त आयात-निर्यात व्यापार के लिए दिया गया था, परंतु
कंपनी इसका दुरुपयोग आंतरिक व्यापार में भी कर रही थी ।
(b) दस्तक कंपनी को दिया गया था परंतु उसका दुरुपयोग कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा
किया जा रहा था ।
(c) कंपनी तथा उसके ‘कर्मचारी’ दस्तक को ‘निजी’ व्यापारियों को भी बेच रहे थे ।
(d) उपरोक्त सभी