Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-47

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-47

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. कोरियालिस बल के कारण गर्म जलधारा उत्तरी गोलार्द्र मे निम्न अक्षांशो से बाएँ की ओर चलती है, और दक्षिणी गोलार्द्र में अपनी दायीं ओर चलती है।
2. गर्म और ठंडी जल धाराओं का मिलना आक्सीजन को उत्पन्न करता है, जो प्लैंकटन की वृद्धि के अनुकूल माहौल बनाता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. महासागरीय धाराएँ जल की क्षैतिज गति है।
2. तरंगे जल की विशाल मात्रा की एक निश्चित दिशा मे लगातार बहाव है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. महासागरों में अधिकतम तापमान हमेशा उनकी सतह पर होता है, क्योंकि उसे सूर्य से सीधा ताप प्राप्त होता है।
2. 200 मीटर तक तापमान तेजी के साथ गिरता है, और उसके बाद तापमान गिरने की दर कम हो जाती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. गर्त सापेक्षिक रूप से तीव्र कगार वाले संकीर्ण बेसिन है, जो महासागरों के सबसे गहरे भाग हैं।
2. अभी तक ऐसे 57 गर्तों की खोज की जा चुकी है।
3. गर्तों की सर्वाधिक संख्या अटलांटिक महासागर 32 में है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

5. सूची.1 का सूची.2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (उपकरण)      सूची-2 (तत्व)

(A) हाइटसोमीटर    1. सूर्य विकीरण
(B) पाइटोमीटर       2. वाष्पोत्सर्जन की दर
(C) एकटीनोमीटर   3. निरपेक्ष उंचाई समुद्र तल से उपर
(D) एटमोमीटर       4. बहुत उच्च तापमान

A B C D

(a) 3 4 1 2
(b) 2 1 3 4
(c) 3 2 4 1
(d) 2 1 3 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. क्लोरो फ्लोरो कार्बन (CRC) के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. (CRC) रसायनों का एक वर्ग जिसमे केवल कलोरीन और फलोरीन के अणु विद्यमान होते है।
2. (CRC) अप्रतिक्रियात्मक, स्थायी और जल में कम विघटनीय होती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. आइसोथीयर गर्मी के समान औसत तापमान के बिंदुओं को मिलाता है।
2. आइसोटैक समान पाला तीव्रता बिंदुओं को मिलाता है।
3. आइसोरीम समान वायु गति के बिंदुओं को मिलाता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) उपर्युक्त सभी

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. हिंदमहासागर की औसत गहराई 4000 मीटर है, जो अन्य महासागरों की तुलना में तुलनात्मक रूप से कम है।
2. पूर्वी भाग हिंदमहासागर का सबसे गहरा भाग है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. प्रवाल को अपने अस्तित्व के लिए 20°ब् - 21°ब् के बीच की उच्च औसत वार्षिक तापमान की आवश्यकता होती है।
2. प्र्रवालों की वृद्धि व विकास के लिए 27-35 के बीच की लवणता की दशा आदर्श मानी जाती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विदेशी संस्थागत निवेश से इस अर्थ में भिन्न है किः

1. एपफ.डी.आई पूँजी तकनीक व प्रबंध्न निपुणता दोनों को लाता है, जबकि एपफ. आई, आई वेफवल पूँजी लाता है।
2. एपफ.डी.आई का लक्ष्य विशिष्ट क्षेत्रा होते है, जबकि एपफ. आई. आई सामान्यतः विदेशी पूँजी उपलब्ध्ता में सहायता देता है।
3. एपफ. आई. आई. को एपफ. डी. आई की तुलना में ज्यादा स्थयी माना जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) 1 व 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1 व 4
(d) 1, 2, 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (b) 2 (d) 3 (c) 4 (b) 5 (a) 6 (b) 7 (b) 8 (c) 9 (a) 10 (a)