Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-51
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-51
1. धर्म के आधर पर विभेद एवं प्रतिबंध (अनु. 15) को मूलअधिकार के अन्तर्गत कहाँ रखा जा सकता हैं।
(a) धार्मिक स्वंतत्रता का अधिकार
(b) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(d) समानता का अधिकार
2. भारत के संविधान के अनुसार जिला जज में सम्मिलित नही हैं।
(a) मुख्य पीठासीन मजिस्ट्रेट
(b) संशन न्यायाधीश
(c) ट्रिब्यूनल न्यायाधीश
(d) छोटे कारण के लिए बने कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नही हैं।
(a) गोवा ने पूर्ण राज्य का दर्जा 1987 में प्राप्त किया
(b) दऊ खंभात की खड़ी में अवस्थित एक द्वीप हैं।
(c) दमन और दिऊ गोवा से 56 संशोधन के द्वारा पृथक किए गए
(d) दादर नागर ह्नवेली 1954 तक फ्रंसीसी आधिपत्य में थे
4. यदि भारत में एक नया राज्य बनाना हो तो भारत की किस सूची में परिवर्तन करना होगा
(a) प्रथम
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) पंचवी
5. भारत की संचित निधि से राज्य को अनुदान देने की मांग को कौन सी संवैधानिक संस्था निर्धारित करती हैं।
(a) अन्र्तराज्य परिषद
(b) वित्त आयोग
(c) केन्द्रिय वित्त मंत्रालय
(d) लोक लेखा समिति
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता हैं
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष
7. भारत में लोकसेवा आयोग का सर्वप्रथम गठन किस एक्ट के द्वारा हुआ
(a) भारत परिषकीय अधिनियम 1892
(b) 1909 का अधिनियम
(c) भारत सरकार अधिनियम 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935
8. सर्वप्रथम अयोग्यता अधिनियम कब पारित हुआ
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988
9. संविधान के अनुच्छेद 1 के अनुसार भारत के
(a) ग्रुप आफ स्टेट
(b) फेडरेशन आफ स्टेट
(c) कॅन्फेडेरेशन आफ स्टेट
(d) यूनियन आफ स्टेट
10. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन हुआ
(a) 16 अगसत 1950
(b) 1 अपै्रल 1957
(c) 6 अगस्त 1952
(d) 16 अगस्त 1952