Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-52

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-52

1. राष्ट्रगान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।

(1) यह मूलतः अंग्रेजी मे था
(2) यह सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में 27 दिसंबर 1911 को गाया गया
(3) यह संविधान सभा द्वारा 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपरोक्त सभी
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 2

2. राष्ट्रगीत के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) इसको जन गण मन की तरह का दर्जा प्राप्त हैं।
(2) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 के अधिवेशन में यह प्रथम बार गाया गया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न 2

3. सुमेलित किजिए

अनुच्छेद      विषय

1. 14      (a) सार्वजनिक नौकरियों में समान अवसर
2. 15      (b) अस्पृश्यता उन्मूलन
3. 16      (c) धर्म जाति लिंग के आधार पर विभेद नही
4. 17      (d) विधि के समक्ष समानता

(a) 1–a 2–b 3–c 4–d
(b) 1 – d 2–c 3–a 4–b
(c) 1 – b 2–a 3–d 4–c
(d) 1 – c 2–d 3 –b 4–a

4. मंत्रिपरिषद के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) इसका कार्य मंत्रिमण्डल निर्धारित करती हैं
(2) यह प्रधानमंत्री के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) न तो 1 न 2

5. भारत के अतार्नी जनरल के संबध में विचार कीजिए ।

(1) उसको संसद के सदस्य के समान सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
(2) वह किसी कंपनी का डायरेक्टर नही बन सकता
(3) वह निजी प्रैक्टिस नही कर सकता

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपरोक्त सभी
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. नियंत्रक महालेखापरीक्ष कैग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।

(1) भारत सरकार की संचित निधि पर कैग का नियंत्रण होता है।
(2) वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा 6 वर्ष या 65 वर्ष आयु जो पहले पूरा हो तक के लिए नियुक्त होता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न 2

7. सुमेलित किजिए

लोक सभा में सीट      राज्य

1. 18                    (a) बिहार
2. 16                    (b) आंध्रप्रदेश
3. 19                    (c) महाराष्ट्र
4. 11                    (d) गुजरात

(a) 1- a, 2- b, 3- c, 4- d
(b) 1- b, 2- a, 3- c, 4- d
(c) 1. c, 2- d, 3- a, 4- b
(d) 1- d, 2- c, 3- a, 4- b

8. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) अनुच्छेद 250 में उल्लिखित हैं। कि आपातकाल के समय संसद देश के पूरे भाग था एक भाग के लिए राज्यसूचि में वर्णित विषत पर कानून बना सकती हैं
(2) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का वर्णन अनुच्छेद 338 में वर्णित हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न 2

9. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) हाईकोट के जज 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होता हैं।
(2) हाईकोट में तीन की अधिकारिता क्षेत्र एक से अधिक राज्य में हैं।
(3) अनुच्छेद 32 उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के मूल अधिकार में वृद्धि करता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपरोक्त सभी
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3

10. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) हाईकोट की अपीलीय अधिकारिता क्षेत्र दीवानी और फौजदारी दोनों मामलों में हैं।
(2) अनुच्छेद 227 में वर्णित हैं कि प्रत्येक हाइकोर्ट को सभी कोर्ट के पर्यवेक्षण का अधिकार हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (c) 2 (a) 3 (b) 4 (a) 5 (d) 6 (c) 7 (b) 8 (b) 9 (c) 10 (d)