Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-54

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-54

1. प्लासी के युद्ध के बाद बंगाल के व्यापार और उद्योगों को भारी नुकसान क्यों हुआ?

(a) भारतीय व्यापारियों को अंग्रेजों से कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा
(b) भारतीय व्यापारी शुल्कों की अदायगी के कारण एक अलाभकारी स्थिति में थे जबकि अंग्रेजों का व्यापार शुल्क मुक्त था
(c) उत्पादकों को हिंसक तरीकों के प्रयोग के द्वारा अपनी वस्तुओं को कम मूल्य पर बेचने हेतु बाध्य किया जाता था
(d) उपरोक्त सभी

2. ब्रिटेन का बाजार भारत में उत्पादित वस्तुओं के लिए पूरी तरह से बंद था । वह उपकरण जिसका प्रयोग करके अंग्रेजों ने यह व्यवस्था बनाई थी, वह था-

(a) भारतीय वस्तुओं को ले जाने वाले जहाजों को ब्रिटेन के बंदरगाहों तक न पहुंचने देने के आदेश जारी किए गए
(b) ब्रिटिश भारतीय सरकार स्वयं भारतीय, वस्तुएं खरीदती थी और उन्हें अफ्रीका के बाजारों में बेचकर अच्छा लाभ कमाती थी
(c) ब्रिटिश भारतीय सरकार ने भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया
(d) ब्रिटेन में आयातित भारतीय वस्तुओं पर भारी आयात शुल्क लगाया जाता था जिससे ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं का निर्यात तथा विक्रय एक घाटे का सौदा हो जाए

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(b) 1859 ई. में प्रेसिडेंसियों की पृथक् सेनाओं का एकीकरण किया गया ।
(b) भारत में ब्रिटिश सरकार को पूरी सेना को कमांडर-इन-चीफ के नियंत्रण के अंतर्गत लाया गया।
(c) प्रति तीन भारतीय सिपाहियों के लिए एक यूरोपीय सिपाही होता था ।
(d) इनमें से कोई नहीं

4. 1773 ई. के रेग्युलेटिंग एक्ट को पारित करके, ब्रिटिश संसद ने जो प्रयास किया वह है-

(a) कंपनी के मामलों में अपने प्राधिकार का प्रयोग करना
(b) कंपनी के शासन के अंतर्गत पाई जाने वाली बुराइयों की समाप्ति
(c) कंपनी के अफसरों की निरंकुशता से भारतीय शासकों की रक्षा करना
(d) भारत के साथ कंपनी के व्यापार को विनियमित करना

5. निम्नलिखित में से कौन नादिरशाह के आक्रमण का एक प्रभाव नहीं था?

(a) इससे साम्राज्य की प्रतिष्ठा को एक अपूरणीय क्षति पहुंची
(b) इसने साम्राज्य की छिपी हुईं कमियों को मराठा सरदारों तथा विदेशी व्यापारिक कंपनियांे के सामने उजागर कर दिया
(c) इसने औपनिवेशिक वित्त को बर्बाद कर दिया तथा देश के आर्थिक जीवन, को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया
(d) इसने निर्बल सामंतों की पहल को नष्ट कर दिया जिनमें से अधिकतर ने सक्रिय दरबारी जीवन से किनारा कर लिया

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. सुमेलित कीजिए

सूची-I                             सूची-II

(A) एका आंदोलन         1. एन.जी. रंगा
(B) अखिल भारतीय       2. खुदीमुल्ला तथा शंभूपाल किसान सभा
(C) पाबना विद्रोह          3. मदारी पासी
(D) अंध्र रैयत संघ         4. स्वामी सहजानंद

A B C D

(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 2 1

7. निम्मलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मुल्तान के गवर्नर, छतर सिंह के विद्रोह ने द्वितीय एंग्लो-सिख युद्ध को प्रेरित किया ।
2. भारत का स्वतंत्रता संग्राम वी.डी. सावरकर के द्वारा लिखा गया था ।

उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

8. सुमेलित कीजिए-

सूची- I                        सूची- II

(A) दिल्ली       1. कॅलिन कैम्पबेल
(B) झांसी        2. जॅन निकोलसन
(c) लखनऊ             3. ह्यू रोज
(D) आरा        4. विंसेट टेलर

A B C D

(a) 2 3 1 4
(b) 1 3 4 2
(c) 4 1 2 3
(d) 2 3 4 1

9. निम्नलिखित में से किस आंदोलन को श्रमिकों को अंग्रेजों के विरुद्ध व्यापक राष्ट्रीय संघर्ष से जोड़ने की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का श्रेय दिया जाता है?

(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) होमरूल आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) साइमन विरोधी आंदोलन

10. निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 के विद्रोह के प्रशासनिक तथा आर्थिक कारणों में से एक नहीं था?

(a) भारतीय अभिजात्य वर्ग शक्ति और प्रतिष्ठा से वंचित हों गया क्योंकिं नागरिक तथा सैन्य, दोनों ही क्षेत्रों में सभी उच्च पदों को यूरोपियनों के लिए आरक्षित कर दिया गया था।
(b) अवध के सम्मेलन के बाद उसके प्रशासन को लोकप्रियता मिली जिसने अन्य शासकों में ईष्र्या की भावना को जन्म दिया ।
(c) भू-राजस्व नीति सबसे अधिक लोकप्रिय थी
(d) इनमें से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (d) 2 (d) 3 (C) 4 (b) 5 (d) 6 (d) 7 (c) 8 (a) 9 (a) 10 (b)