Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-56

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-56

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. 2 फरवरी को प्रतिवर्ष आर्द्रभूमि दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
2. यह इटली के रामसर शहर मे 2 फरवरी 1981 को आर्द्रभूमि स्वीकृत एक समझौता को चिन्हित करता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. सामून सउदी अरब मे बहने वाले गर्म स्थानीय हवा है।
2. लेवांटर फ्रास की एक शीत स्थानीय हवा है।
3. खमसिन मिस्र की एक गर्म स्थानीय हवा है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. जेट स्ट्टीम संकीर्ण सर्पीलाकार तीव्र गति की पवनें हैं, जो पहुआ पवनों में अंतर्निहित होती है, और ग्लोब को घेरे रहती है।
2. मध्य अक्षांशों मे जेट स्ट्रीम ट्रोपोपॅज के नजदीक उपरी ट्रोपोस्फीयर मे पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. वायु का तापमान बढने पर वायु का दाब गिरता है।
2. वायु का दाब गिरने पर इसका तापमान भी गिरता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. पर्वत के शिखर पर की तुलना मे वायुदाब समुद्र तल पर अधिक होता है।
2. वायुमंडलीय द्रव्यमान का 90 प्रतिशत 32 कि.मी. के नीचे संकेद्रित है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. किसी भी स्थान का औसत तापमान और इसके सामानांतर स्थान के औसत तापमान के बीच के अंतर को तापमान असंगतता कहते है।
2. असंगतता को तब नकारात्मक कहा जा सकता है जब एक स्थान का तापमान उस अक्षांश के अनुमानित तापमान से कम होता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. वायु राशि वायु की एक विशाल निकाय है, जिसमें तापमान व नमी की मात्रा जैसी भौतिक गुण क्षैतिज रूप से सापेक्षत़ समान होते है।
2. मध्य और उच्च अक्षांशो मे अधिकांश मौसम परिवर्तन वायुराशियों के बीच अंतराकर्षण और विकास के परिणाम होते है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. एशिया विश्व की भूमि का लगभग 30 प्रतिशत घेरता है।
2. लाल सागर और बोरिग जलसंधि इसे उत्तरी अमेरिका से अलग करते है।
3. यूराल पर्वत और काला सागर इसे यूरोप से करते है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. मध्यपूर्व मे सउदी अरब, ईरान, ईराक और अफगानिस्तान सम्मिलित है।
2. दक्षिण एशिया क्षेत्र मे भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका आते है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई न

10. कस्तुरबा गाँधी शिक्षा योजना 1995 में वुफछ जिलों में प्रारंभ की गई थी, निम्न में से कौन सा एक, योजना लागू करण वेफ लिए जिला को एक इकाई वेफ रूप में परिभाषित करने हेतु मानदंड वेफ रूप में चुना गया था?

(a) जिले में निम्न महिला साक्षरता दर होनी चाहिए
(b) जिले में निम्न महिला साक्षरता दर होनी चाहिए इससें 50% महिलाएँ एस.टी/एस सी या ओ. बी. सी. समुदाय से होनी चाहिए।
(c) जिले की महिला साक्षरता निम्न होनी चाहिए और अल्पसंख्यक महिलाओ की जनसंख्या सामान्य जनसंख्या की 50% सें अध्कि नहीं होनी चाहिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a) 2 (c) 3 (c) 4 (c) 5 (a) 6 (c) 7 (c) 8 (b) 9 (a) 10 (a)