Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-57

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-57

1- निम्न में से कौन प्रस्तावित वस्तु व सेवा कर के बारे में सही नहीं है ?

(a) कर राजस्व का बँटवारा केंद्र व राज्य के बीच में होगा।
(b) निर्यात पर शून्य कर होगा।
(c) आयात पर शून्य कर होगा।
(d) यह मूल्य संवर्धन पर कर के आधार पर होगा।

2- निम्न में से कौन राष्ट्रीय व मातृत्व लाभ योजना के बारे में सही हैं?

1- इसे 1995 में शुरू किया गया
2- प्रत्येक गर्भावस्था पर 250 रूपय दिए जाते है।
3- यह एक सार्वभौमिक योजना है जिसमें बी पी एल/एपील और ग्रामीण शहरी में कोई भेद नहीं किया जाता है
4- यह केवल ग्रामीण क्षेत्रें की बी- पी- एल महिलाओ के लिए है।
5- यह केवल बी- पी- एल- परिवारो के लिए है।
6- यह ग्रामीण शहरी बी- पी- एल परिवारों के लिए है।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) 1, 2, 3
(b) 1 व 5
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 2, 6

3- निम्न कथनों पर विचार करें।

1- राज राजेश्वरी महिला कल्याण योजना महिलाओं को बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।
2- आवास ऋण खाता योजना आवासीय सुविधा के लिए 1989 में प्रारंभ की गई थी।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

4- (आर-बी-आई) द्वारा बैंक रेट की कम करने की परिणम सामान्यतः होता है-

1- व्यावसायिक बैंको द्वारा ज्यादा उधारी
2- व्यावसायिक बैंको द्वारा अधिक जमा का संचलन
3- बाजार में ज्यादा तरलता
4- बाजार में कम तरलता

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 3
(b) 2 व 3
(c) 1 व 3
(d) 1 व 4

5- निम्न में से कौन भारत में समावेशी विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है?

1- अर्द्धसंरचना का विस्तार व शुददीकरण
2- शिक्षा के अधिकार का लागू करण
3- वित्तीय समावेशन का संवर्द्धन

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1, 2, 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6- निम्न कथनों पर विचार करें।

1- समग्र आवास योजना एक व्यापक आवासीय योजना है।
2- स्वर्ण जयंन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उत्तर पूर्वी राज्यो के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों का वित्तीय योगदान अनुपात 90ः10 है।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

7- वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

1- व्यावसायिक बैंको द्वारा टीजर लोन प्रदान करना
2- ‘नो पिफ़्रल’ खातो को ज्यादा संख्या में खोलना
3- शाखा-विहीन बैंको का संवर्द्धन
4- वित्तीय साक्षरता का बढ़ावा देना

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 3
(c) 1, 3, 4
(d) 2 व 3

8- वर्तमान वाई-फ़ाई तकनीक एंव सुपर वाई-फ़ाई में क्या अंतर है

1- 802.11b/g/n स्टैंडर्ड पर कार्य करती है, जबकि सुपर वाई-फ़ाई 802.11ad स्टैंडर्ड पर क्रियान्वित होगी।
2- सुपर वाई-फ़ाई 1-2 GB वाले आकड़ो को भी प्रेषित करने में सक्षम होगा और इसमे अत्याधिाक समयांतराल भी नही होगा।
3- नई सुपर वाई-फ़ाई तकनीक, साधारण वाई-फ़ाई से कहीं अधिक तीव्र 7 गीगाविट्स प्रति सेकंड की दर पर कार्य करती है।

नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव किजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 केवल 3
(d) 1, 2 और 3

9. हम प्रायः सनसेट येलो वाले रंग से बनी हुई मिठाईयों एवं फ़ास्ट-फ़ूड का सेवल करते है। परंतू कुछ संभावित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण खाद्य - पदार्थो में सनसेट येलों के प्रयोग को समाप्त करने की बात की जा रही है। इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिए।

1- तथापि यह प्राकृतिक रूप से प्राप्त होता है यद्यपि इसके प्रायोग को कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हतोत्साहित किया जा रहा हैै
2- सनसेट येलो, सूडान _1 का सल्फ़ोनेट प्रकार है जो कि कैंसर कारी है।
3- एस्प्रिन के प्र्रति संवेदनशील लोगों में सनसेट येलो एलर्जी अभिक्रिया के लिए उत्तरदायी हो सकता है।

नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव किजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 केवल 3
(d) 1, 2 और 3

10- सूखी बैटरी के सेल में इलेक्टोलाइट्स के रूप में प्रयोग होता हैं

(a) अमोनियम क्लोराइड एंव जिक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड एंव कैल्जियम क्लोराइड
(c) मैग्नीजियम क्लोराइट एंव जिंक क्लोराइट
(d) अमोनियम क्लोराइट एंव कैल्जियम क्लोराइट

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (c) 2 (b) 3 (c) 4 (c) 5 (d) 6 (c) 7 (c) 8 (d) 9 (b) 10 (c)