Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-58
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-58
1- रात्रि में देखने वाले संयत्रे में निम्नलिखित किस तंरग का प्रयोग होता हैं।
(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अनरक्त तरंग
(d) उपरोक्त में कोई नही
2- निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह किया कि जिन तारों का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का 1-44 भाग कम होता हैं वे 'वेत वामन की तरह समाप्त होते हैं।
(a) एडविन हब्बल
(b) सी- चन्द्रजेखर
(c) स्टीफ़ेन हॉकिंस
(d) स्टीवेन विनबर्ग
3- एक जीवित को कम से कम 27 तत्वों की आवज्यकता होती है जिसमें कम से कम 15 धातुएं है इनमें से प्रमुखतम है।
(a) पोटैजियम, मैग्नीज ,मालीव्डम एंव कैल्जियम
(b) पोटैजियम, मालीव्डम, कापर, कैल्जियम
(c) पोटैजियम, सोडियम, मैग्नीजियम, कैल्जियम
(d) सोडियम, मैग्नीजियम, कॉपर, मैग्नीज
4- नीचे दिए गए कूट की सहायता से सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए
सूची I सूची II
A. विटामिन 1. पेप्सिन
B. एंजाइम 2. कैरोटीन
C. हार्मोन 3.
केराटीन
D. प्रोटीन 4.
प्रोजेस्ट्रोन
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 4 3
5- शराब में वह कौन सा तत्व होता है जिससे अंधापन हो जाता है
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) एमाइल एल्कोहल
(c) बेंजिल एल्कोहल
(d) मेथिल एल्कोहल
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6- जीव वैज्ञानिकें ने बहुत बड़ी मात्र में पौधों एवं जंतुओं की पहचान की है संख्या के आधार पर इनमें सबसे ज्यादा पाए जाने वाले और चिन्ह्ति किए गए है
(a) कवक
(b) पौधो
(c) कीट
(d) बैक्टीरिया
7- बिना बीज का टमाटर उगाना संभव है
(a) टमाटर में अन्य फ़लीय तत्वें के प्रयोग द्वारा
(b) पौधो में खनिज का छिड़काव करके
(c) फ़ूल में हार्मोन का छिड़काव करके
(d) रेडियोएक्टिव तत्वें के प्रयोग द्वारा
8- जीवमण्डल के नाइट्रोजन कास्टेंट नियत रहता है, इनका कारण हैः
(a) नाइट्रोजन फिक्शेसन
(b) नाइट्रोजन चक्र
(c) औद्योगिक कचरा
(d) पौधों के द्वारा अवशोषण
9- भारत के किस राज्य में उष्णकटिबंधीय वन हैः
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल और असम
(d) उत्तर प्रदेश और बिहार
10- किसी क्षेत्र के दो पौधे के वृद्धि को परिवतनीय क्षेत्र के बीच के क्षेत्र को कहते हैः
(a) इकोटॉन
(b) इकोडाइव
(c) इकोलाइन
(d) इकोडंब