Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-59

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-59

1. अगर डिकमपोज्र लुप्त हो जाता है तो इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित होगाः

(a) खनिज चक्र
(b) नाइट्रोजन पिफक्शेसन को खतरा
(c) जैव आवर्धन उत्पन्न होना
(d) मांसाहारी भूखे मर जाऐंगे

2. नाइटेट का नाइट्रोजन में हस्तांतरण होता हैः

(a) बेक्ट्रिया के अमोनिपफाईंग
(b) बेक्ट्रिया के नाइट्रीपफाईंग
(c) बेक्ट्रिया के डिनाइट्रीपफाईंग
(d) (a) और (b) दोनों

3. पारिस्थितिक तंत्रा का महत्व हैः

(a) खनिज चक्र में
(b) ऊर्जा के प्रभाव में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्न में से क्या उदाहरण है, दो पौध प्रजाति के बीच अन्योन्याश्रयवाद काः

(a) दो प्रकार के कुकुरमुत्ता एक साथ रहते हैं।
(b) बेक्ट्रिया के साथ लैग्युमिनस पौधे के साथ रूट मॅड्यूल
(c) एकल कोशकिय पफलेगलेट्स
(d) एपफीड और डेयरी रेट्स

5. किसी जीव मण्डल में ऊर्जा का प्रवाह होता हैः

(a) दिशाविहिन
(b) बहु दिशातमक
(c) पफैला हुआ
(d) रेखीय

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. एक खाद्य श्रृंखला में शेर सबसे ऊपर होता है, क्योंकि

(a) शेर के अधिकतम बायोमास होता है
(b) शेर शाकाहारी को भोजन बनाते हैं
(c) शेर सर्वाहारी होते हैं
(d) शेर को अधिकतम ऊर्जा नहीं होता

7. लिनचेन में शैवाल और कुकुरमुत्ता के बीच के रिश्ते को कहते हैं

(a) सहजीवी
(b) परजीवी
(c) सुविधापरक
(d) सहभोजिता

8. मैन एण्ड बायोस्पेयर कार्यक्रम को यूनेस्को ने किस वर्ष प्रारंभ किया?

(a) 1971
(b) 1972
(c) 1993
(d) 1994

9. चारणीय जल प्रबंधन के अंतर्गत सम्मिलित होते हैं

(a) जल संसाधनों का उचितपूर्ण इस्तेमाल
(b) कमांड क्षेत्रा में जल प्रबंधन
(c) पानी के खारेपन को बचाने के लिए पर्याप्त जल प्रबंधन
(d) उपरोक्त में से सभी

10. किसी विशेष वातावरण में कोई जैव की अधिकतम जनसंख्या जीवित रह सकती हैः

(a) समर्थ शक्ति के कारण
(b) सतत विकास
(c) पर्यावरणीय सुरक्षा
(d) ऊर्जा खपत

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a) 2 (c) 3 (c) 4 (b) 5 (a) 6 (b) 7 (c) 8 (a) 9 (d) 10 (a)