Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-60
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-60
1. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. लोकहितवाद की उत्पत्ति ब्रिटेन में हुयी
2. लोकहितवाद में कानूनी व्यवहार नही लागू होता
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2
2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारत के 28 राज्य में 6 में द्विसदनीय विधायिका हैं
2. अनुदान की मांग के लिए राज्यपाल की अनुशंसा आवश्यक हैं।
3. राज्यपाल राज्य विधान सभा में दो आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्यों को नानित करता
हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
3. राज्यपाल के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. वह राज्य के बजट या राज्य की वित्तीय रिपोर्ट को राज्य विधानसभा के समक्ष रखता
हैं।
2. राज्यपाल प्रति पांच वर्ष बाद राज्य में वित्तआयोग का गठन करता हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न2
4. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. विधानसभा में 500 से अधिक और 60 से कम सदस्य नही हो सकते ।
2. मुख्यमंत्री राज्य का मुख्य प्रवक्ता होता हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2
5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. सामुदायिक विकास कार्यक्रम 1952 में प्रांरभ हुआ
2. बलवंत राय मेहता कमेटी ने द्विस्तरीय पंचायती राज की अनुशंसा की
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 नही 2
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. संविधान की 11 वी अनुसूची में पंचायत का विषय है।
2. प्रत्येक पंचायत का अध्यक्ष उस राज्य द्वारा पारित किए गए नियम के आधार पर बनेगा
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 1
(b) दोनों 1 एंव 2
(c) केवल 2
(d) न तो 1 नही 2
7. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. अनुच्छेद 243 ज्ञ में राज्य निर्वाचन आयुक्त का वर्णन हैं
2. 7 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1 जून 1943 से प्रभावी हुआ
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 नही 2
8. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. राज्य के नगरीय संकायो के राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा संपत्ति कर से आता हैं।
2. पंचायत में महिलाओं को 50% आरक्षण सबसे पहले राजस्थान ने दिया
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) दोनों 1 एंव 2
(b) केवल 2
(c) न तो 1 नही 2
(d) केवल 1
9. 42 वें संविधान संशोधन ने जोड़ा
(a) संविधान की उद्देशिका में
(b) मूल अधिकार में
(c) मूल कर्तव्य में
(d) उपरोक्त सभी में
10. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
1. संधलोक सेवा आयोग का सदस्य का कार्यकाल 62 वर्ष होता हैं।
2. विधानसभा के निवेदन पर संसद एक सयुक्त लोक सेवा आयोग का गठन कर सकती हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 नही 2