Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-61

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-61

1. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) अनुच्छेद 317 में लोक सेवा आयोग के सदस्य के निलंबन के बारे में प्रावधान हैं।
(2) अनुच्छेद 312 में अरिवल भारतीय सेवाओं का वर्णन हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 नही 2

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) जयप्रकाश नारायण ने 1974 में तारकुण्डे समिति का गठन किया
(2) पी.वी. नरसिम्हाराव ने गोस्वामी समिति का गठन किया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 नही 2

3. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) यदि राज्यसभा 2/3 बहुमत से प्रस्ताव पारित करती हैं। तो संसद एक नयी अखिल भारतीय सेवा का सृजन कर सकती हैं।
(2) वर्तमान में दो अखिल भारतीय सेवाएं हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 नही 2
(d) केवल 2

4. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) योजना आयोग एक संविधानिक निकाय हैं
(2) क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 नही 2
(d) दोनों

5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय आपात तब तक जारी रह सकता हैं जब तक कि राष्ट्रपति उस पर रोक न लगा दे
(2) राष्ट्रीय आपात को तभी बढ़या जा सकता हैं जब कि संसद के दोनों सदनां के उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यो का 2/3 बहुमत इसके पक्ष में हो

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 नही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. वित्तीय आपात के संदर्भ में निम्नकथनों पर विचार कीजिए

(1) संसद की अनुमति के बाद यह तब तक चलता रहता हैं जब कि इसका खण्डन न हो जाए
(2) राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के जजो के वेतन और भत्तो में प्रत्यक्ष रूप से कटौती कर सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनो 1 एवं 2
(d) न तो 1 नही 2

7. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) संविधान में विशेषसत्र का कोई प्रावधान नही हैं।
(2) संसद की दो बैठको के मध्य 6 माह से ज्यादा का अवकाश नही हो सकता

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनो 1 एवं 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 नही 2

8. सुमेलित कीजिए

राज्य                                राज्य सभा में सीटें

1. झारखण्ड                         (a) 7
2. बिहार                             (b) 16
3. असम                             (c) 6
4. तमिलनाडु           (d) 18

(a) 1- a, 2- b, 3- c, 4- d
(b) 1- c, 2- b, 3- a, 4- d
(c) 1- d, 2- a, 3- d, 4- b
(d) 1- b, 2- c, 3- a, 4- d

9. कुछ मंत्रालयो की अनुदान की मांगो को बिना किसी चर्चा द्वारा स्वीकार कर लिया जाता हैं इसे कहा जाता हैं।

(a) लेमडक
(b) गुलेटिन
(c) वेटेज
(d) प्रतिषेध

10. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) संसद के सदस्य को सदन चलने के 30 दिन पूर्व तक गिरफ्तार नही किया जा सकता
(2) जब संसद का सदन चल रहा हो तब संसद के सदस्य को गवाह के रूप में कोर्ट में नही बुलाया जा सकता

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) न तो 1 नही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (c) 2 (b) 3 (b) 4 (d) 5 (a) 6 (c) 7 (b) 8 (b) 9 (b) 10 (a)