Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-63
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-63
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में बड़े पैमाने पर मशीन आधारित
उद्योगों की स्थापना एक महत्वपूर्ण घटना थी।
2. प्रथम वस्त्र मिल का प्रारंभ 1863 ई. में बम्बई में कावसजी नानाभाई के द्वारा
किया गया था तथा प्रथम जूट मिल 1865 ई. में रिशरा (बंगाल) में खोला गंया।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
2. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने गवर्नर जनरल को भारत में व्याप्त विभिन्न नियमों तथा विनियमों का अध्ययन तथा उन्हें कूटबद्ध करने हेतु भारतीय विधि आयोग की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया?
(a) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(b) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
(c) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1858 ई. का भारत सरकार अधिनियम
3. कथन (i) अगस्त 1942 में गांधीजी द्वारा आरंभ किए गए भारत छोड़ो आंदोलन
से कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वयं को अलग कर लिया था।
कथन (ii) 1941 ई. में सोवियत संघ पर नाजी आक्रमण के साथ ही कम्युनिस्टों ने
यह तर्क दिया कि युद्ध के चरित्र में परिवर्तन हो गया है और अब यह साम्रज्यवादी
युद्ध से जन युद्ध में बदल गया है ।
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय कांग्रेस के द्वारा अपने 1927 के बम्बई
अधिवेशन में लिया गया।
2. मुस्लिम लोग ने भी साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय लिया ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
5. 1931 ई. के कराची कांग्रेस अधिवेशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसके अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल थे
(b) कांग्रेस ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया
(c) मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव पारित हुआ
(d) कांग्रेस की भविष्य की आर्थिक नीति को भी बताया गया
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
6. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1. क्रिप्स मिशन
2. कैबिनेट मिशन
3. भारत छोड़ो आंदोलन
4. व्यक्तिगत सत्याग्रह
5. आई. एन. ए विद्रोह
दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1.4.2.3.5
(b) 4.1.3.5.2
(c) 4. 1.3.2.5
(d) 4.1.2.3.5
7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन को आरंभ करने का निर्णय कांग्रेस के रामगढ़
अधिवेशन में लिया गया था।
(b) 1940 ई. में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में हुए अधिवेशन में व्यक्तिगत
सत्याग्रह आंदोलन को आरंभ किया गया।
(c) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही राजगोपालाचारी थे।
(d) कांग्रेस के शासनकाल के दौरान बिहार के प्रीमियर, श्रीकृष्ण सिन्हा ने
व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया।
8. निम्नलिखित में से क्या नेहरू रिपोर्ट में शामिल नहीं था?
(a) भारत को डोमिनियन दर्जा अवश्य दिया जाना चाहिए
(b) गवर्नर जनरल केवल संवैधानिक प्रमुख के रूप में होना चाहिए
(c) पृथक निर्वाचन क्षेत्र नहीं होगा
(d) केन्द्र तथा प्रांतों में द्वैध शासन को आरंभ किया जाना चाहिए
9. जनवरी-फरवरी, 1937 में हुए चुनावों में कांग्रेस निम्नलिखित में से किस प्रांत में पूर्ण बहुमत वाली पार्र्टी के रूप में नहीं उभर सकी?
(a) बंगाल
(b) मद्रास
(c) संयुक्त प्रांत
(d) मध्य-प्रांत
10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. शिशिर कुमार बोस ने इंडियन इंडिपेन्डेंस लीग की स्थापना।
2. आजाद हिंद फौज की एक महिला रेजिमेंट का गठन कल्पना दत्ता की कमान के अंतर्गत-
किया गया था।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2