Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-65
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-65
Q1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. पूर्वी एशिया को सुदूर पूर्व भी कहा जाता है और इसमें चीन, जापान, कोरिया और
ताइवान के क्षेत्र सम्मिलित है।
2. उच्च एशिया क्षेत्र मे तिब्बत, सिकयांग और मंगोलिया जैसे मध्य एशिया के क्षेत्र
शामिल है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. पामीर ग्रंथि के दक्षिण पूर्व की ओर हिमालय, कराकोरम और कुनक्तुन पर्वत का
विस्तार है।
2. इनके उत्तर में पश्चिम से पूर्व दिशा में तियानशान और टॅटस पर्वतमाला स्थित है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. अनातोलिया का पठार पोंटिक और टॅरस पर्वतमाला के बीच अवस्थित है।
2. भुगतान और जाग्रोस पर्वत अर्मेनियन ग्रंथि के पूर्वी भाग है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. अरल सागर कजाकस्तान और तुर्क मेनिस्तान के मध्य अवस्थित है।
2. अरब का पठार एक उष्ण मरूस्थल है।
3. दक्कन पठार और शान तथा यूनान के पठार को विच्छेदित पठार कहा जाता है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
Q5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. मृत सागर जार्डन रिफ्ट घाटी के अंतर्गत आता है और इसकी प्रमुख सहायक जार्डन
नदी है।
2. चांग-जियांग एशिया की सबसे लंबी नदी है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
Q6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. आर्कटिक महासागर की अपवाह प्रणाली मे उत्तर की तीन नदियाँ- आब, येनिसी और लीना
शामिल है।
2. प्रशांत महासागर की अपवाह प्रणाली में मीनाम, मेकाँग, चांग-जिचांग और हृवांग्हो
नदियाँ शामिल है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. ओयाशियो की ठंउ जलधारा कमचटका और दक्षिण जापान की शीतऋतु को बहुत ठंडी बना
देती है।
2. गर्म क्यूरोशिवो जलधारा उत्तरी जापान कीशीतऋतु को संयत बनाती है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. ट्रॅस एशियन रेलवे यूरोप और एशिया में एक एकान्वित माल रेलवे नेटवर्क की
परियोजना है।
2. ट्रॅस एशियन रेलवे यूनाइटेड नेशंश डेवलपमेंट फंड की परियोजना है।
उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q9. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. कर्क रेखा भारत के सात राज्यो से होता गुजराती है।
2. भारत का दक्षिणतम विंदु पिगनेलियन प्वांइट कहलाता है।
उपर्युक्त मे से कौन से कथन सहीं है?
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं
(d) उपर्युक्त सभी
10. अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी क्षेत्र में परमियन काल के दौरान 5 लाख वर्ग
किमी. से अधिक के क्षेत्र पर लावा जमाओं से दक्कन ट्रैप का निर्माण हुआ।
2. अतिनूतन से नूतन कालों के दौरान हिमालयी नदी कृत अवसादों के निक्षेपण से
सिंधु-गंगा मैदान का निर्माण हुआ।
उपरोक्त कथनों में कौन सा/से असत्य नहीं है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2