Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-68

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-68

1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक संवैधानिक संस्था हैं
(2) इसका गठन 12 अक्टूबर 1993 को हुआ

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 नही 2

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति भारत का मुख्य न्यायाधीश करता हैं।
(2) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष तक रहता हैं।
;3द्ध वर्तमान में के.जी. बालकृष्णन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 2 और 3

3. सूचना के अधिकार के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) सूचना के अधिकार सबसे पहले स्वीडन में लागू हुआ
(2) भारत सरकार ने 2005 में सूचना का अधिकार लाया
;3द्ध सूचना का अधिकार केवल भारतीय नागरिको को उपलब्ध हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3

4. शिक्षा के अधिकार के संदर्भ में विचार कीजिए

(1) 86 वाँ संविधान संशोधन शिक्षा के अधिकार से संबन्धित हैं।
(2) इसमें निजी वित्तपोषित अचित्तपोषित विधालय के लिए यह अनिवार्य कर दिया हैं कि वे अपनी कुल सीटो का 25% अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को ले।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3

5. 42 वें संविधान संशोधन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) उच्च न्यायालय किसी केन्द्रीय कानून को अवैध नही धोषित कर सकता
(2) उच्चतम न्यायालय किसी राज्य के कानून को तब तक अवैध नही धोषित कर सकता जब तक केन्द्रीय कानून उसके विरोध में न हो

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 न 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) सुप्रीम कोर्ट के मिनर्वा मिल्स केस में यह निर्धारित किया गया हैं कि संसद के संविधान संशोधन की शक्ति संविधान के मूल ढाँचे के सिद्धांत से बंधा हैं
(2) भारतीय संविधान ने शक्तियों के पृथक्करण का सिद्धांत अपनाया हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2

7. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) केन्द्रीय औद्योगिक सशस्त्र बल उद्योग की सुरक्षा और किसी दुर्घटना से बचाने के लिए जिम्मेदार होता हैं।
(2) राष्ट्रीय सुरक्षा बल आतंकवाद और अन्य आपदाओ से निबटने के लिए बना हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2

8. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए पर्यावरण एंव वन मंत्रालय प्रमुख नोडल एजेंसी हैं।
(2) राष्ट्रीय निवेश एजेन्सी 2000 में अस्तित्व में आयी

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एंव 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न 2
(d) केवल 1

9. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय विकास परिषद अगस्त 1952 में अस्तित्व में आयी
(2) राष्ट्रीय विकास परिषद एक वैधानिक निकाय हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2

10. संविधान की छठी अनुसूची में राज्यों के जनजातीय प्रशासन के बारे में वर्णन हैं। कौन सा राज्य इस सूची में नही हैं।

(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (c) 2 (d) 3 (a) 4 (a) 5 (c) 6 (b) 7 (c) 8 (d) 9 (a) 10 (b)