Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-69

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-69

1. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) संविधान का अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यको से संबन्धित हैं।
(2) हिन्दू जम्मूकश्मीर मिजोरम, मेघालय और लक्षद्वीप में धर्मिक अल्पसंख्यक हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) अनुच्छेद 330 में अनुसूचित जाति एंव जनजाति को राज्य विधान सभा में आरक्षण का प्रावधान वर्णित हैं।
(2) अनुच्छेद 332 में अनुसूचित जाति एंव जनजाति को लोकसभा में आरक्षण का प्रावधान वर्णित हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2

3. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) अनुच्छेद 338 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के बारे में वर्णन हैं।
(2) वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी. एल. पुनिया हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एंव 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न 2

4. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन 2007 में हुआ
(2) भारत ने संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार चार्टर (1999) में हस्ताक्षर नही किए हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2

5. जब सरकार सामान्य रूप से जेल में बंद अपराधिय को क्षमा करती हैं तो उसे कहते हैं।

(a) एपार्थाइट
(b) आर्बिट्रेशन
(c) अर्मिस्टिक
(d) एमनेस्टी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. दो या दो से अधिक देश जो युद्ध की कगार पर खड़े हैं उनके मध्य समझौते की स्थिति को कहते हैं।

(a) चाउविनिज्म
(b) कौन्सुल
(c) अर्मिस्टिक
(d) कान्फेडेरेसी

7. आर्थिक विकास के लाभ को कुछ को न देकर सबको बाटने की प्रक्रिया कहलाती हैं।

(a) वितरणात्मक न्याय
(b) लोकतांत्रिक न्याय
(c) बहुलवाद
(d) सुनिश्चयन

8. मंत्रिपरिषद के आकार को कुल सदस्य संख्या के 15% तक निश्चित करने का प्रावधान सम्बन्धित हैं

(a) 89 वें संविधान संशोधन
(b) 90 वें संविधान संशोधन
(c) 91वें संविधान संशोधन
(d) 92 वें संविधान संशोधन

9. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राज्य सभा में अधिकतम 250 सदस्य होते हैं
(2) राष्ट्रपति राज्यसभा में 14 सदस्यों को नामांकित करता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एंव 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न 2
(d) केवल 2

10. लोकसभाध्यक्ष की विशेषशक्तिये के संदर्भ में विचार कीजिए

(1) यदि लोकसभा अध्यक्ष किसी समिति का सदस्य होता है तो वह उस समिति का पदेन अध्यक्ष होता हैं।
(2) कोई विधेयक धन विधेयक हैं कि नही इसका निर्णय लोकसभाध्यक्ष करता हैं और उसका निर्णय अंतिम और बाहयकारी होता हैं

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (c) 2 (d) 3 (a) 4 (b) 5 (d) 6 (c) 7 (a) 8 (c) 9 (b) 10 (d)