Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-70

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-70

1. आई एन एस तिलचांग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) आई एन एस तिलचांग 50 मी. लंबा और तीन वॅटर जेट प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित है, जो इसे 35 समुद्री झील से अधिक गति देती है।
(ii) आई एन एस तिलचांग 30 मिमी की बंदूक और कई हल्के,  मध्यम और भारी मशीनगनों से लैस है, जो समुद्र में नौसेना ऑपरेशन में सहायक है।
(iii) आई एन एस तिलचांग को कोलकाता स्थित ‘गार्डन रिच शिपबिल्डर्स’ द्वारा निर्मित किया गया है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

2. मातृत्व प्रसुविधा संसोधन विधेयक 2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. यह विधेयक 10 मार्च 2017 को लोकसभा में पारित हुआ।
ii. इसमें प्रसूति लाभ को बेहतर बनाने हेतु मातृत्व अवकाश की अवधि को दो बच्चों तक 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का प्रस्ताव किया गया है।
iii. नियोक्ता एवं कर्मचारी की सहमति से गर्भवती महिला घर से भी काम संपादित कर सकती है।

इनमें से कौन सा/से कथन असत्य है ?

(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) केवल iii
(d) उपरोक्त सभी

3. टी एस आर सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिश के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें-

i. आई ए एस की तर्ज पर अखिल भारतीय शिक्षा सेवा कैडर इंडियन एजुकेशन सर्विस की स्थापना की जाए।
ii. इस समिति के अनुसार शिक्षा पर जीडीपी का 9% खर्च किया जाए।
iii. आदिवासी इलाकों में पाँचवी कक्षा तक जनजातीय भाषा में शिक्षा दी जाए।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

4. नारी शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. यह पुरस्कार वर्ष 1999 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी।
ii. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए संगठनों और संस्थानों का चयन करता है।
iii. नारी शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार और व्यक्ति और संस्थान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

5. भारत के किस बैंक ने सबसे पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर  आधारित बैंकिंग बींजइवज इलेक्ट्रॅनिक आभासी सहायक सेवा ग्राहकों के लिए शुरु की है ?

(a) AXIS बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) SBI बैंक

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

6. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के अंतर्गत महानिदेशालय आपूर्ति एवं निपटान (Directorate General of Supplies and Disposal&DGS&D) में सुधार लाने के अलावा सरकारी एवं सार्वजानिक क्षेत्र के उपक्रमोँ द्वारा खरीदी जाने वाली या बेची जाने वाली विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए समर्पित ई-बाजार की स्थापना की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया था।
ii जी-ईएम के पीओसी पोर्टल पर 150 उत्पाद श्रेणियों में 7400 उत्पादों और परिवहन सेवाओं को किराए पर लेने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
iii जी-ईएम पूरी तरह से कागज रहित, कैशलेस और प्रणाली संचालित ई-मार्केटप्लेस है जो न्यूनतम मानव इंटरफेस के साथ आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी में आवश्यक रूप से सक्षम है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

7. स्टार्टअप इंडिया स्कीम मे बदलाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. नये बदलाव में 5 वर्ष पुरानी वाली समय सीमा को खत्म किया जा सकता है।
ii. कारोबार सीमा के अंतर्गत 25 करोड़ से अधिक के कारोबार को सरकारी सहायता न देने वाली बात भी हटायी जा सकती है।
iii. स्टार्टअप इंडिया स्कीम 25 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) i एवं iii
(c) ii एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

8. कौन-सा शहर ई-गवर्नेस “ICEGOV&2017” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन की मेजबानी कर रहा है ?

(a) गुवाहाटी
(b) नई-दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) जयपुर

9. डीएनए कंप्यूटर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. डीएनए आधारित कंप्यूटर को महान गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग के नाम पर एन. यू. टी. एम. (NUTM) नाम रखा गया है।
ii. डीएनए कंप्यूटरिंग की अवधारणा सर्वप्रथम वर्ष 2014 में प्रस्तुत की गयी थी।
iii. एक इलेक्ट्राॅनिक अथवा क्वांटम को कार्य करने हेतु उचित मार्ग का निर्माण करने के लिए एक सेकंड के समय की आवश्यकता होती है, जबकि इतने ही समय में एक एन. यू. टी. एम. न केवल स्वयं को दोहराने की क्षमता रखता है बल्कि उत्तर को अधिक तेज गति से पाने के लिए एक ही समय में दोनों मार्गो का अनुसरण भी कर सकता है

इनमें से कौन साध् से कथन सत्य है ?

(a) i एवं iii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं ii
(d) उपरोक्त सभी

10. शाहपुरा कंडी बांध परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

i. शाहपुरा कंडी बांध परियोजना का निर्माण मई 1999 में प्रारंभ किया गया था।
ii. इस परियोजना के तहत 55.5 मीटर ऊँचा शाहपुरा कंडी बांध पंजाब के गुरुदासपुर में बनाया जाएगा।
iii. केंद्र सरकार इस परियोजना के माध्यम से कुल 206 मेगावाट विधुत उत्पादन करेगी।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (d) 2 (a) 3 (c) 4 (d) 5 (b) 6 (d) 7 (a) 8 (b) 9 (a) 10 (d)