UPSC PRE 2020 परीक्षा स्थगित होने की उम्मीद : नयी दिनांक ०३ मई २०२० के बाद

UPSC HINDI

प्रिय उम्मीदवारों,
घातक कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण, यूपीएससी के कई उम्मीदवार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020-2021 के बारे में चिंता कर रहे हैं।

हाल ही में यूपीएससी ने कुछ उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित कर दिया है, जिन्होंने 2019 में आयोजित मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया था ।

साक्षात्कार परीक्षण का पहला चरण 17 फरवरी से आयोजित किया गया था जो पहले ही पूरा हो चुका है।

इसलिए यूपीएससी द्वारा अंतिम परिणाम 2019 के लिए भी देरी होने की उम्मीद है।

अचानक कोरोनावायरस वायरस के प्रकोप और इसके महामारी के प्रभाव के कारण,
UPSC ने 2020 PRE परीक्षा स्थगित करने के लिए उम्मीदवारों के पक्ष में फलदायी निर्णय लिया है। 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा २०२० की नयी दिनांक ०३ मई २०२० के बाद घोषित करेगा.


UPSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस :

कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए 15 अप्रैल,  2020 को संघ लोक सेवा आयोग की एक
विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सामाजिक दूरी के मानदंडों समेत लॉकडाउन के वर्तमान प्रतिबंधों के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया कि सभी
साक्षात्कारों, परीक्षाओं और भर्ती बोर्डों, जिसके लिए उम्मीदवारों एवं सलाहकारों को देश के सभी हिस्सों से यात्रा करने की
आवश्यकता होती है, की तिथियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। सिविल सेवा– 2019 के बाकी बचे हुए व्यक्तित्व
परीक्षण (पर्सनालिटी टेस्ट) की तिथि के बारे में नये सिरे से फैसला 3 मई 2020 को लॉकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के
बाद लिया जायेगा। सिविल सेवा 2020 (प्रारंभिक), इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) और भू-वैज्ञानिक सेवा (मुख्य) परीक्षाओं की
तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी थीं। नयी परिस्थितियों में जरूरी होने पर इन परीक्षाओं की तिथियों में किसी भी किस्म के
पुनर्निर्धारण की सूचना संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी जायेगी। संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा
और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है। सीएपीएफ परीक्षा 2020 की
तिथियां भी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी। नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA-I) की परीक्षा को
पहले ही अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। NDA –II परीक्षा के बारे में लिये जाने वाले निर्णय की जानकारी 10
जून, 2020, इसकी अधिसूचना के लिए निर्धारित तिथि, को पोस्ट कर दी जायेगी। सभी परीक्षाओं, साक्षात्कार और भर्ती बोर्डों से
जुड़े आयोग के अन्य निर्णयों की जानकारी तुरंत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। - UPSC Press Release

 

साभार : UPSC