समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. ‘‘पब्लिक ईथ्यूज बिफोर पार्लियामेंट’’ पुस्तक सांसद विजय दर्डा की रचना है । इस पुस्तक में यह दर्शाया गया है कि विधायी संस्थाओं को किस प्रकार काम करना चाहिए ।
2. उड़िया भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है । अभी तक संस्कृत, तमिल, तेलुगे, कन्नड़ और मलयालम को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा दिया गया है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2.

1. ईरान के विवादस्पद परमाणु कार्यक्रम के सिलसिले में किसी दीर्घकालिक समझौते तक पहुँचने के लिए ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच पहले दौर की वार्ता विएना में शुरू हो गई है ।
2. छह वैश्विक शक्तियाँ चाहती है कि ईरान तेजी से अपेन संवेदनशील परमाणु कार्यक्रम को सीमित करे ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3. सरकार ने चालू वर्ष 2013-14 में कुछ ऐतिहासिक विधेयक पारित कराये, निम्न पर विचार करें -

1. भूमि अधिग्रह कानून
2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून
2. पीएफ आर डीए कानून
4. अनूसुचित जनजाति को पारम्परिक वनवासी कानून के तहत जमीनों के मालिकना हक सम्बंधी कानून

उपरोक्त में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. 1 एवं 2
ख. 2 एवं 3
ग. 1, 2 एवं 3
घ. उपरोक्त सभी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

1. ब्रिटेन के बैज्ञानिको ने ऐसा जेनेटिकली माॅडिफाइड आलू विकसित किया जिसमें लेट ब्लाइट (फफूंद के कारण होने वाली सड़न) नहीं होगी ।
2. फफूंद के कारण होने वाली सड़न से किसान कई पीढ़ियों से परेशान रहे है । आलू में फफूंद से हाने वाली सड़न से ही आयरलैंड में साल 1940 के दशक मंे आलू की खेती का सूखा पड़ा था ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें