प्रारंभिक परीक्षा 2014 (रणनीति - 2)
प्रारंभिक परीक्षा 2014 (रणनीति - 2)
सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र के प्रश्न पुछने के ट्रेंड में पिछले कुछ समय से बदलाव देखा जा रहा है । वर्ष 2013 के सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र को अगर देखा जाये तो कुल 100 प्रश्नों में सबसे ज्यादा प्रश्न अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, भारतीय इतिहास (विशेष कर प्राचीन और आधुनिक भारत के इतिहास से), भुगोल आदि से किय गए ।
जहाँ तक अर्थव्यवस्था का प्रश्न है वहाँ से कुल 21 प्रश्न पुछे गये । मतलब यह है कि कुल 100 प्रश्नों में से अगर एक चैथाई प्रश्न इस भाग से किये जा रहे है तो इसके महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है । प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अर्थव्यवस्था का गहराई से अध्ययन करना पड़ेगा । अभ्यर्थी को इसके लिए 11वी, 12वी की एन सी ई आर टी और मिश्रा एवं पुरी या दत्त एवं सुदरम का अध्ययन करनी चाहिए ।
वर्ष 2013 में पर्यावरण से भी 19 प्रश्न पुछे गये । प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को इसमें भी निपुणता हासिल करनी पड़ेगी क्योंकि अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों को मिलाकर अगर कुल 40 प्रश्न में से अगर 25 भी सही कर लेता है तो उसकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है । इसके लिए अभ्यर्थी को इग्नू, विज्ञान प्रगति और पर्यावरण व वन मंत्रालय की वेबसाइट का निरंतर अध्ययन करनी चाहिए ।
भारतीय इतिहास से भी 2013 में कुल 17 प्रश्न पुछे गए । उनमें प्राचीन इतिहास से 10 प्रश्न और 7 प्रश्न आधुनिक भारत से पुछे गए । प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के लिए भारतीय इतिहास को भी महत्व देना पड़ेगा। क्योंकि अभ्यर्थी अगर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के साथ इतिहास के प्रश्नों का हल कर देता है तो सफलता की संभावना और बढ़ जाती है । इतिहास के लिए एन सी आर टी की पुस्तके, प्राचीन इतिहास के लिए झा व श्री माली और आधुनिक भारत के लिए विपिन चंद्रा की अध्ययन लाभदायक होगा ।
राजनीतिक व्यवस्था से कुल 14 प्रश्न किये गये । कला के विद्यार्थी राजनीतिक व्यवस्था का अध्ययन करने में पर्याप्त रूचि रखते है जबकि विज्ञान के विद्यार्थी इस पक्ष की अवहेलना करते है । प्रारम्भिक परीक्षा में अगर सफल होना है तो इस पक्ष को भी मजबूत करना पड़ेगा । इसके लि अभ्यर्थी का डी.डी.बसू, सुभाष कश्यप की संविधान की किताबों का अध्ययन करनी चाहिए ।
भूगोल और सामान्य विज्ञान से 2013 में प्रश्न पुछे गये । भूगोल से जहाँ 16 प्रश्न पुछे गए वही सामान्य विज्ञान से 12 प्रश्न पुछे गए । इन विषयों में बेहतर प्रर्दशन के लिए एन सी आर टी की पुस्तकों का अध्ययन लाभदायक होगा ।
2013 के प्रश्न पत्र का अवलोकन के बाद कुल मिलाकर अभ्यर्थी को यह सलाह दिया जाता है कि वो भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, भारतीय इतिहास (विशेषकर प्राचीन व आधुनिक भारत), राजनीतिक व्यवस्था आदि विषयों पर ज्यादा ध्यान दे । क्योंकि कुल 100 प्रश्नों में से अगर उपरोक्त विषयों के लगभग 60 प्रश्नों में बेहतर प्रदर्शन करता है तो आने वाले प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता की संभावना को सुनिश्चित किया जा सकता है।