समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. देश में 1998 से 2014 के बीच मतदाताओं की संख्या 34.5 प्रतिशत की वृद्धि है । 2014 में मतदाताओं की संख्या 81 करोड़ 45 लाख हो गई है, जो कि 1998 में लगभग 60 करोड़ 5 लाख थी ।
2. चुनाव आयोग की विज्ञरित के अनुसार 2004 से 2014 के बीच दादर और नागर हवेली में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 54 प्रतिशत की दर से बढ़ी है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2.

1. सिडनी में जी-20 देशों का सम्मेलन अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष के इस अनुमान की पृष्ठभूमि में हुआ कि वैश्विक विकास दर अगले साल बढ़कर 4 प्रतिशत हो जायेगी, जो कि 2013 में 3.7 प्रतिशत थी ।
2. जी-20 सम्मेलन में अमरीका में वित्तीय प्रोत्साहन और अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष कोटा सुधारों के बारे में भारत की चिन्ताओं को दूर नहीं किया गया है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3.

(1) भारत सरकार इस वर्ष सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों और सेवाओं पर 6.4 अरब डाॅलर का निवेश करेगी । यह रकम पिछले वर्ष के मुकाबले 4.3 फीसदी ज्यादा होगी ।
(2) सरकार, सरकारी क्षेत्रों में आई टी सेवाओं जिसमें सलाहकारी सेवाऐ, आईटी आउटसोर्सिंग और बिजनेस प्रोसेस आउट प्रोर्सिंग शामिल है उन पर सबसे ज्यादा खर्च करेंगी ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

(1) मध्य प्रदेश के नोमच जिले में एक सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई है । 130 मेगावाॅट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता वाला यह संयंत्र देश के सबसे बड़े संयंत्रों में से एक है ।
(2) इस परियोजना पर 22 सौ करोड़ रूपये का निवेश किया गया है । मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ऊर्जा प्रबंधन कम्पनी ने इस परियोजना से बिजली खरीदने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

5. निम्न कूट का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) कीव (1) सोमालिया
(b) दमिश्क (2) उक्रेन
(c) मोगादीशू (3) सीरिया
(d) नेरोबी (4) केन्या

(A) A B C D
(2) (3) (1) (4)

(B) A B C D
(3) (2) (1) (4)

(C) A B C D
(3) (1) (2) (4)

(D) A B C D
(1) (2) (3) (4)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें