समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (13 मार्च 2014)
समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (13 मार्च 2014)
राष्ट्रीय
1. नागरीक उड़ययन प्रदर्शनी, भारत विमानन 2014 जो कि भारत का सबसे बड़ा नागरिक उड़ययन प्रदर्शनी है- कहाॅ शुरू किया गया ?
क. नागपुर
ख. पूणे
ग. गाजियाबाद
घ. हैदराबाद
अंतराष्ट्रीय
2.
1. अमेरिका ने क्रीमिया में होने वाले जनमत संग्रह का विरोध किया
है जबकि नई कीव सरकार का समर्थन किया है।
2. अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि रूस अपने नीतियों पर कायम रहा तो अमेरिका
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर रूस को सबक सिखाने के लिए बाध्य होगा ।
उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो
आर्थिक
3.
1. अमेरिकी खाद्यय एवं औषधि प्रशासन ने विनिर्माण संबंधी नियमों के
उलंघन के चलते भारतीय दवा कंपनी सन फार्मा के गुजरात संयत्र से दवाओं के आयात पर
प्रतिबंध लगा दिया है ।
2. अमेरिकी नियामक द्वारा सन फार्मा के किसी संयंत्र के लिए जारी यह पहला आयात
प्रतिबंध है । इससे पहले नियामक रैन वैक्सी और वाकहार्ट जैसी दवा कम्पनियों के
विरूद्ध कारवाई कर चुका है ।
उपरोक्त में से कौन सा/से असत्य है ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो
खेल
4. कैंडिडेटस टूर्नामेंट, जो कि शतरंज का प्रतियोगिता है, रूस के किस शहर में इसका आयोजन हो रहा है ?
क. मास्को
ख. सोची
ग. खांती मासिस्क
घ. लेनिनग्राद