समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (14 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (14 मार्च 2014)

अंतराष्ट्रिय

1.

1. अफ्रीकी देश युगांडा, जिम्बाब्बे और मोजांबिक ने भारतीय निवेशकों को अपने यहाँ एग्रो-प्रोसेगिंग-क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है ।
2. हाल ही में खोजे गए तेल एवं गैस भंडार के अलावा युगांडा अपने यहां तेल रहित खनिज जैसे कोनाल्ड, यूरेनियम और ग्रेफाइट की खोज एवं खनन में भी भारतीय ग्रेफाइट की खोज एवं खनन में भी भारतीय निवेशकों की भागीदारी बढाना चाहता है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

राष्ट्रीय

2. राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियों पुरस्कार-2014 विभिन्न संस्थाओं को प्रदान किया गया जिनमें टिकाऊ विकास माॅडल पुरस्कार किस संस्था को दिया गया ?

क. सेंट जोसेफ कालेज आॅफ कम्युनिकेशन, केरल
ख. मल्टी मीडिया रिसर्च सेंटर चेन्नई
ग. सेंट एलोयसियास काॅलेज, मंगलोर
घ. द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट, उत्तराखंड

आर्थिक

3.

1. भारतीय प्रतिस्पद्र्धा आयोग ने बंगाल केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन पर गैर-प्रतिस्पद्र्धा गतिविध के लिए 18.38 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है ।
2. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सूचना के अनुसार इंडियन वास्केट के लिए कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय कीमत 105.05 अमरीकी डालर प्रति बैरल हो गइ है ।

उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विविध

4. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) रावट भाटा (1) कर्नाटक
(b) कुडनकुलम (2) उत्तर प्रदेश
(c) कैगा (3) तमिलनाडु
(d) नरौरा (4) राजस्थान

(A) A B C D
(1) (2) (3) (4)

(B) A B C D
(4) (3) (1) 2

(C) A B C D
(4) (3) (2) 1

(D) A B C D
(4) (1) (2) 3

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें