समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (26 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (26 मार्च 2014)

भारत

1. निम्न कथन पर विचार करे -

(1) भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी होने में सबसे अधिक योगदान बुनियादी ढांचा और कॉरपोरेट निवेश में कमी की है । अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के एक रिपोर्ट यह बात सामने आयी है ।
(2) राहुल आनंद और ब्लादिमीर द्वारा तैयार रिपोर्ट पत्र में वृहतर आर्थिक नीतियों में अनिश्चितता के लिए निवेश में कमी को जिम्मेदार बताया गया है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

अंतर्राष्ट्रीय

2. निम्न कथन पर विचार करे -

(1) विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकलन के अनुसार साल 2012 में वायु प्रदूषण के कारण 70 लाख लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी है ।
(2) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व भर में होने वाली दस मौतो में एक मौत वायु प्रदूषण के कारण होती है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3. जी ई हेल्थ केअर और कैंसर ट्रीटमेंट जो भारत में 25 कैंसर केअर नेटवर्क विकसित करेगी , किस कंपनी की इकाई है ?

(अ) जनरल इलेक्ट्रिक
(ब) जी एम् आर इंडस्ट्री
(स) इंडिया ग्लाइकोस लि.
(द) माइक्रोसॉफ्ट

4.

(1) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने विदेशी संस्थागत निवेश के नियमो को सरल कर दिया है ।
(2) सेबी को दिए नए निर्देश में विदेशी संस्थागत निवेशको को रेजिस्टर्ड विदेशी संस्थागत निवेशक कहा गया है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें