(Getting Started) सिविल सेवा परीक्षा हेतु अर्थव्यवस्था की तैयारी कैसे करें ?


सिविल सेवा परीक्षा हेतु अर्थव्यवस्था की तैयारी कैसे करें?


सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 24 अगस्त को होगी । इस परीक्षा में सफलता हेतु पाठ्यक्रम के  हरएक भाग  के लिए संतुलित तैयारी होनी चाहिए । इस आलेख में आईएस एग्जाम पोर्टल का  यह बताने का  प्रयास  है कि अर्थव्यवस्था और इससे  जुड़े अन्य टॉपिक  के अध्ययन की  रणनीति  क्या हो ? अर्थव्यवस्था की अच्छी तैयारी से प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा  दोनों में  लाभ मिलता है।युपीएससी पोर्टल आगे के आलेख में सामान्य अध्ययन के अन्य टॉपिक को विश्लेषित करेगा । आशा है आप सभी को हमारे प्रयास द्वारा मदद मिल सकेगी ।
 

तैयारी कैसे करें ? 

सिविल सेवा के प्रारम्भिक परीक्षा में अर्थव्यवस्था से सामान्यतः 15 से 20 प्रश्न पूछे जाते   हैं । अभयर्थी को  अर्थव्यवस्था की  बेहतर तैयारी करनी चाहिए । अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र की मूलभूत पुस्तकों से शुरुआत करनी चाहिए, जैसे कि एनसीईआरटी की कक्षा XI, XII की पुस्तकें | साथ ही टीएमएच पब्लिकेशन की रमेश सिंह की किताब "भारतीय अर्थव्यवस्था" का अध्ययन लाभ दायक होगा ।

अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण संस्थाओं की कार्यप्रणाली का विश्लेषण करना चाहिए, ताकि उनकी प्रासंगिकता समझा जा सकें । अभ्यर्थियों को देश की आर्थिक नीतियों से संबंधित सरकारी निर्णयों का अध्ययन  करना चाहिए। जैसे- RBI की मौद्रिक नीति और सरकार की राजकोषीय नीति आदि।आर्थिक नीतियाँ पूरे देश के अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती हैं।

वैश्वीकरण ने अर्थव्यवस्थाओं का एक वैश्विक नेटवर्क  तैयार किया है| विश्वभर की अर्थव्यवस्थाएँ एक-दूसरे को प्रभावित करती हैं। विश्व की कुछ संस्थाएँ, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष,विश्व बैंक, और विश्व व्यापार संगठन तथा क्षेत्रीय आर्थिक संस्थाएँ जैसे कि एशियाई विकास बैंक, सार्क बैंक आदि विश्व के साथ भारत की आर्थिक क्रिया को प्रभावित कर रही हैं.  इन सभी संस्थाओ के विषय में बेहतर जानकारी रखने से परीक्षा के प्रत्येक चरण में मदद मिलती है ।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

विगत वर्षो के प्रश्न पत्रों  को विश्लेषित करने से यह जानकारी मिलती है कि अर्थव्यवस्था में ज्यादातर प्रश्न अद्यतन से सम्बंधित होते हैं। इसलिए समाचार पत्र का नियमित अध्ययन करना चाहिए ।  समाचारपत्र अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की अद्यतन जानकारी देते हैं|  संपादकीय अभ्यर्थियों को अपना विश्लेषणात्मक क्षमता  निर्मित करने में मदद  करते हैं| समाचार पत्र में बिज़नेस स्टैण्डर्ड को पढ़ा जा सकता है, इसके द्वारा अर्थव्यवस्था के अद्यतन  भाग की बेहतर तैयारी की जा सकती है । साथ ही वार्षिक बजट और आर्थिक सर्वेक्षण तथा ‘भारत’ इयरबुक अभ्यर्थियों को भारतीय अर्थव्यवस्था की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी विकसित करने में सहायता करते है|

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का नियमित रूप से अभ्यास करना करना चाहिए । छात्रों को इससे एक तो प्रश्नो के प्रकृति को समझने में मदद मिलता है साथ ही अवधारणा समझ में स्पष्टता आती है ।

वर्ष 2012 के प्रारंभिक परीक्षा में  से अर्थव्यवस्था पूछे गए प्रश्नों  का उदाहरण-

प्रश्न -निम्नलिखित  में से कौन-सी अनुशंसा /अनुशंसायें तेरहवें वित्त आयोग की सुस्पष्ट विशिष्टता /विशिष्टतायें है/ हैं ?

1. वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर (टैक्स ) लगाए जेन का अभिकल्प तथा इस प्रस्तावित अभिकल्प के संपालन से सम्बद्ध क्षतिपूर्ति पैकेज
2. भारत के जनांकिकीय लाभांश के अनुरूप अगले दस वर्षो में लाखों नौकरियाँ सृजन करने की योजना
3. केन्द्रीय करों के एक निश्चित अंश का स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में हस्तांतरण

प्रश्न - UNDP के समर्थन से 'ऑक्सफ़ोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व ' द्वारा विकसित ' बहुआयामी निर्धनता सूचकांक ' में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सम्मिलित है/हैं ?

1. पारिवारिक स्तर पर शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सम्पति तथा सेवाओं से वंचन
2. राष्ट्रीय स्तर पर क्रय शक्ति समता
3. राष्ट्रीय स्तर पर बजट घाटे की मात्रा और GDP की विकास दर
 

मुख्य परीक्षा में अर्थव्यवस्था का मह्त्व

वर्ष 2013 के मुख्य परीक्षा में अर्थव्यवस्था और इससे जुड़े हुए टॉपिक से सामान्य अध्ययन के  दूसरे और तीसरे प्रश्न पत्र में लगभग 210 अंक के प्रश्न पूछे गए । अभ्यर्थी को अर्थव्यवस्था की बेहतर तैयारी करनी चाहिए ताकि अच्छे अंक हासिल किया जा सके । इसके लिए बेहतर विश्लेषण क्षमता के साथ अच्छी लेखन शैली की आवश्यकता होती है ।  एनसीईआरटी की कक्षा XI, XII की पुस्तकें , टीएमएच पब्लिकेशन की रमेश सिंह की किताब "भारतीय अर्थव्यवस्था " और अख़बार का नियमित अध्ययन से विश्लेषण क्षमता को बेहतर किया जा सकता है । जबकि अच्छी लेखन शैली के लिए नियमित लेखन अभ्यास लाभदायक रहेगा ।
 

एक्सप्रेस पॉइंट-

  • यह परीक्षा सतही ज्ञान की परीक्षा नहीं है इसलिय छात्रों को सलाह दी जाती है कि जब किसी  टॉपिक का अध्ययन करे  उससे सम्बंधित हर पक्ष का  विस्तार से अध्ययन करें। 

  • तय समय में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा हर टॉपिक से जुड़े प्रश्नों  का अभ्यास करना चाहिय। अभ्यास के द्वारा छात्र अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। 

  • अर्थव्यवस्था में बेहतर प्रदर्शन हेतु समसामयिक मुद्दो की  जानकारी  आवश्यक है , इसलिए छात्रों को अपने दिनचर्या में समाचार पत्र को पढ़ने की  आदत को विकसित करना चाहिए।

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर  से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COMसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें।