UPSC सिविल सेवा परीक्षा - अवसरो की संख्या (Number of Attempts)
UPSC सिविल सेवा परीक्षा - अवसरो की संख्या (Number of Attempts)
(अधिसूचना "Notification") UPSC IAS Exam सिविल सेवा परीक्षा-2025 (आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 11 फ़रवरी 2025)
UPSC HINDI PAPERS यूपीएससी आईएएस परीक्षा पेपर Download
अवसरो की संख्या:
परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को, जो अन्यथा पात्र है, सीएसई में छह (6) प्रयासों की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, प्रयासों की संख्या में छूट एससी/एसटी/ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उपलब्ध होगी जो अन्यथा पात्र हैं। छूट के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध प्रयासों की संख्या निम्नानुसार है:
Courtesy: UPSC