UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 अक्टूबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 अक्टूबर 2016)


1. दोहरे दण्ड से संरक्षण की आवश्यक शर्तें है?

  1. व्यक्ति का अभियुक्त होना आवश्यक है।
  2. अभियोजन या कार्यवाही किसी न्यायालय या न्यायिक अभिकरण के समक्ष हुई हो और वह न्यायिक प्रकृति की रही हो।
  3. अभियोजन किसी विधि विहित अपराध के संबंध में हो जिसके लिए दण्ड का प्रावधान हो।
  4. पूर्व की कार्यवाहियों में मुकदमे व सजा के संदर्भ में अभियोग का समान होना।

कूट

  1. (i) और (ii)
  2. (i) (ii) और (iii)
  3. (ii) (iii) और (iv)
  4. (i) (ii) (iii) और (iv)

2. निम्नांकित में से कौन सा अनु. संसद के दोनों सदनों को अपनी प्रक्रिया व कार्यवाही के आचरण को विहित करने के लिए नियम बनाने का अधिकार प्रदान करता है?

  1. अनु. 117
  2. अनु. 118
  3. अनु. 119
  4. अनु. 121

3. सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-

सूची.1 चक्रावात सूची.2 क्षेत्र
(A) विली-विलीस 1. फिलीपीस
(B) बैग्यो 2. जापान
(C) टाइफून 3. उत्तरी आस्टेलिया
(D) उष्णकटिबंधीय चक्रवात 4. हिंद महासागर

Code:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 4 3

4. भारत में ब्रिटिश शासन वेफ आरम्भ में दुर्गीकृत पैफक्ट्री का प्रयोजन किसकी रक्षा करना था?

  1. व्यापारिक स्थल की जहाँ कम्पनी वेफ अध्किारी कार्य करते थे।
  2. वस्तुओं वेफ उत्पादन वेफन्द्र की
  3. यूरोप को भेजने हेतु संग्रहीत माल गोदाम की
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

5. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 फरवरी 2016 को लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी.इस प्रस्ताव का सम्बन्ध किस प्रकार के अनुसंधान से है?

  1. पाराबैगनी किरणों पर अनुसंधान
  2. गुरूत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान
  3. एक्सरे किरणों पर अनुसंधान
  4. प्रिज्मीय तरंगों पर अनुसंधान

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1)अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें