आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 09 February 2017
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 09 February 2017
1. मजदूरी भुगतान (संसोधन) विधेयक 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i). यह विधेयक 03 फरवरी 2017 को लोकसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
(ii). मजदूरी भुगतान (संसोधन) विधेयक 2017 पूर्ववती मजदूरी भुगतान विधेयक 1936 में
संसोधन की अनुसंशा करता है।
(iii). मजदूरी भुगतान (संसोधन) विधयेक 2017 में चेक के माध्यम से या सीधे श्रमिक के
खातों में मजदूरी के भुगतान के लिए नियुक्त आपको अधिकार प्रदान करता है।
इनमें से कौन सा कथन असत्य है:-
a. i
b. i एवं ii
c. i,ii एवं iii
d. उपरोक्त सभी
2. सिंधु जल संधि के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
(i). सिंधु जल संधि पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के
राष्ट्रपति अयूब खान द्वारा 19 सितंबर 1960 के हस्ताक्षर किए गए थे ।
(ii). यह संधि 6 नदियों के पानी के बंटवारे से संबंधित है ।
(iii). इस संधि के तहत तीन पूर्वी नदियों व्यास, रावी,सतलुज का जल नियंत्रण भारत को
और सिंधु,चिनाब, और झेलम का जल नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया।
इनमे से कौन सा कथन सत्य है :-
a. i
b. i एवं ii
c. ii एवं iii
d. उपरोक्त सभी
3. किस देश में पहली बार आयोजित 'BIMSTEL' राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों (NSA) के लिए 'काउंटर टेटर एक्शन प्लान' के बारे चर्चा हुई?
a. नेपाल
b. भारत
c. चीन
d. अमेरिका