यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - सौर मंडल"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - सौर मंडल"
1. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत् उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता हैः (2001)
(a) विषुवत् रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) दक्षिण धु्रव पर
(d) उत्तरी धु्रव पर
2. हमारे सौर परिवार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (2002)
(a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है
(b) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्त्व सिलिकन है
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75 प्रतिशत अंतर्विष्ट है
(d) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है।
3. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है? (2003)
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
6. अपने परिक्रमा-पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है? (2006)
(a) 20 km/s
(b) 30 km/s
(c) 40 km/s
(d) 50 km/s
7. सूची-I(उपलब्धि/आविष्कार/परिकलन) को सूची-II (प्राचीन भारतीय विद्वान) के साथ सुमेलित कीजिएः (2006)
8. कथन (A): पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा की समयावधि की तुलना में मंगल ग्रह सूर्य की परिक्रमा की समयावधि कम है। (2006)
कारण (R): मंगल ग्रह का व्यास पृथ्वी के व्यास की तुलना में कम है।
9. सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है? (2007)
(a) 70 × 105 किमी.
(b) 100 × 105 किमी.
(c) 110 × 106 किमी.
(d) 150 × 106 किमी.
10. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं? (2008)
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बृहस्पति और शनि
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शानि ओर वरुण (नप्ट्यून)
11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)
1. किसी पिण्ड का एल्बिडो, परवर्तित प्रकाश में देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है।
2. बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
12. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं? (2009)
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
13. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे, क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है? (2009)
(a) ऐलुमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) लोह
(d) सिलिकॉन
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)
1. पृथ्वी ग्रह पर, उपयोग के लिए उपलब्ध अलवण जल (मीठा पानी) कुल प्राप्त जल की मात्रा के लगभग 1% से भी कम है।
2. पृथ्वी ग्रह पर पाये जाने वाले कुल अलवण जल (मीठा पानी) का 95% ध्रुवीय बर्फ छत्राक एवं हिमनदों में आबद्ध है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न ही 1 और न ही 2