यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भूगोल का परिचय"

IAS EXAM


यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भूगोल का परिचय"


1. निम्नलिखित पारिस्थितिक वर्गीकरणों पर विचार कीजिएः

1. टैगा
2. उष्णकटिबंधीय सदापर्णी
3. उष्णकटिबंधीय पर्णपाती
4. तुंद्रा

इन परिस्थ्तिक वर्गीकरणों के धवलता परिणाम का घटता क्रम है

(a) 1, 4, 3, 2
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 4, 2, 3

2. ज्वालामुखीय उद्गार नहीं होते हैं: (2001)

(a) बाल्टिक सागर में
(b) काला सागर में
(c) कैरिबियन सागर में
(d) कैस्पियन सागर में

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. अधिकांश मैग्मा द्रव, ठोस एवं गैस का मिश्रण है
2. जल वाष्प एवं कार्बन डाईआक्साइड मैग्मा में घुली प्रमुख गैसें हैं
3. बेसाल्टिक मैग्मा सिल्किक मैग्मा से अधिक गरम होता है।
4. परतदार चट्टानों के बीच क्षैतिज स्थिति में पिंडित मैग्मा को डाइक कहा जाता है

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, और 4

4. भूकम्प के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
(2001)

1. भूकम्प की तीव्रता को मरकैली स्केज पर नापा जाता है
2. भूकम्प के मैगनट्यूड विमूक्त ऊर्जा की माप है
3. भूकम्प के मैग्नीट्यूड भूकम्पी तरंगों के आयाम के सीधे मापनों पर आधारित हैं
4. रियक्टर स्केल में हर पूर्णक विमुक्त ऊर्जा के परिणाम में सौ गुनी वृद्धि का निदर्शन करता है

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

कूटः

(a) 1, 2, और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. साफ मेघरहित रातों की तुलना में मेघाछन्न रातें अपेक्षाकृत गर्म होती है क्योंकि बादलः (2001)

(a) ठंडी लहरों को आसमान से पृथ्वी तक उतरने से रोकते हैं
(b) पृथ्वी से छोड़ी गई ऊष्मा को परावर्तित करते हैं
(c) ऊष्मा बनाते हैं और इसे पृथ्वी की ओर विकसित करते हैं
(d) वायुमण्डल से ऊष्मा का अवशोषण करते हैं और इसे पृथ्वी की ओर भेजते हैं

6. बैरामीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से निम्नलिखित में से कौनसी एक मौसम दशा इंगित होती है? (2001)

(a) तूफानी मौसम
(b) प्रशांत मौसम
(c) शीत एवं शुष्क मौसम
(d) ऊष्ण एवं उज्जवल मौसम

7. परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्रा द्वारा निर्मित होती हैं
2. परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है
3. परत चट्टानों में जीवाश्म होते हैं
4. परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती हैं

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

8. क्वार्ट्जाइट कायांतरित होता हैः (2001)

(a) चूना पत्थर से
(b) ऑबसीडियन से
(c) बलुआ पत्थर से
(d) शैल से

9. एक मौसम विज्ञान केन्द्र के तापमान एवं वर्षा अभिलेख नीचे दिए गए हैंः

निम्न में से उपर्युक्त जलवायविक प्रतिरूप वाले प्रदेशों को पहचानिएः

(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) मानसूनी प्रदेश
(c) सोपानी (स्टेप) प्रदेश
(d) उत्तरी-पश्चिमी यूरोपीय

10. निम्नलिखित में से मृदा-अपरदन प्रक्रियाओं के सही क्रम को पहचानिएः (2001)

(a) आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन
(b) परत अपरदन, आस्फाल अपरदन, अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन
(c) रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन
(d) अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन

11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए (2001)

12. कथन (A): लघु ज्वार-भाटाओं के समय, उच्च ज्वार सामान्य से निम्नतर तथा निम्न ज्वार सामान्य से उच्चतर होता है। (2001)

कारण (R): लघु ज्वार-भाटा, वृहत् ज्वार-भाटा के विपरीत, पूर्णचन्द्र के स्थान पर नव चन्द्र के समय होता है।

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. भूमध्यवर्ती क्षेत्रों में, वर्ष चार मुख्य ऋतुओं में विभाजित होता है
2. भूमध्यसागरीय क्षेत्र में, गर्मियों में अधिक वर्षा होती है।
3 चीन की तरह की जलवायु में, पूरे वर्ष वर्षा होती है।
4. उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमियाँ विभिन्न जलवायुओं के ऊर्ध्वाधर अनुक्षेत्र वर्गीकरण को प्रदर्शित करती हैं।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4

14. कथन (A):  दोनों गोलार्धों के 60°-65° अक्षांशों में उच्च दाब की बजाय निम्न दाब पट्टिका होती है।

कारण (R):  निम्न दाब क्षेत्र भूमि पर नहीं बल्कि महासागरों पर स्थायी होते हैं। (2002)

15. कथन (A):  पृष्ठीय वायु चक्रवात के केन्द्र के ऊपर आभ्यन्तर कुंडलित होती है। (2002)

कारण (R):  हवा चक्रवात के केन्द्र में अवरोहित होती है।

16. निम्नलिखित जलवायु और भुगोल-विषयक तथ्यों पर विचार कीजिएः

1. संघनन
2. उच्च ताप एवं आर्द्रता
3. पर्वत विज्ञान
4. ऊर्ध्वाधर हवा

गर्जन-मेघ इनमें से किस-किस तथ्य के कारण होता है?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

17. अल्पकालिक जलवायु सम्बन्धी भविष्यकथन के लिए, पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन सी एक भारतीय उप-महाद्वीप में विरल क्षीण मानसून वर्षा से सम्बद्ध है?

(a) ला नीना
(b) धारा प्रवाह की गति
(c) एल नीनो और दक्षिणी दोलन
(d) विश्वव्यापी स्तर पर पादप-गृह प्रभाव

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. महासागर धाराएँ महासागर में जल का मंद-भूपृष्ठ संचलन होती हैं।
2. महासागर धाराएँ पृथ्वी का ताप संतुलन बनाए रखने में सहायक होती हैं।
3. महासागर धाराएँ मुख्यतः सनातन पवनों द्वारा चलायमान होती हैं।
4. महासागर धाराएँ महासागर संरूपण द्वारा प्रभावित होती हैं।

इनमें से कौन से वक्तव्य सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

19. सूर्य का प्रभामण्डल प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है

(a) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(b) पक्षाभ-कपासी मेघों के हिम स्फाटकों में
(c) पक्षाभ मेघों के हिम स्फाटकों में
(d) स्तरी मेघों के धूल कणों में

20. कथन (A):  वायुमण्डल में नमी की मात्रा अक्षांश से सम्बंधित है। (2003)

कारण (R):  नमी के जलवाष्प के रूप में रखने की क्षमता तापमान से सम्बंधित है।

21. कथन (A):  शीतोष्ण वनों के विपरीत यदि उष्णकटिबंधीय वर्षावनों का निवृक्षन किया जाए तो उत्पादी कृषिस्थल निकलते हैं जो कई वर्षों तक रासायनिक उर्वरकों के बिना भी गहन कृषि का भरण-पोषण कर सकते हैं

कारण (R):  शीतोष्ण वनों की तुलना में उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की प्रधान उत्पादकता बहुत अधिक होती है। (2003)

22. कथन (A):  भूमध्यरेखा के दोनों ओर 5° से 8° अक्षांश तक के क्षेत्रों में वर्ष भर वर्षा होती है। (2003)

कारण (R):  उच्च तापमान तथा उच्च आर्द्रता के कारणवश भूमध्यरेख के निकट अधिकतर दोपहर को संवहनीय वर्षा होती है।

23. कथन (A):  पृथ्वी पर एक स्थान से बढ़ते हुए अक्षांश वाले दूसरे स्थान पर किसी वस्तु का वजन घटता है।

कारण (R):  पृथ्वी एक परिशुद्ध गोला नहीं है।(2003)

24. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है। (2003)

(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) धूल-कण
(c) हीलियम
(d) जल-वाष्प

25. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? (2004)

(a) पक्षाभ-मेघ हिम क्रिस्टलों से बनते हैं
(b) पक्षाम-मेघ समतल आधार दर्शाते हैं तथा उनका स्वरूप आरोही गुग्बद के समान होता है
(c) कपासी मेघ सफेद तथा पतले होते हैं और वे सूक्ष्म धब्बों के रूप में दिखते हैं तथा उनका स्वरूप रेशेदार तथा पंखनुमा होता है
(d) कपासी मघों का वर्गीकरण उच्च स्तर पर रहने वाले मेघों के रूप में किया जाता है

26. कथन (A):  भूमध्यरेखा के ऊपर वायुमण्डल की मोटाई अधिकतम है।

कारण (R):  भूमध्यरेखा के ऊपर उच्च सूर्यातपन तथा तीव्र संवहनी धाराएँ बहती हैं। (2004)

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. पृथ्वी का कुल भू-क्षेत्रफल लगभग 1475 लाख वर्ग किमी. है।
2. पृथ्वी के भू-क्षेत्रफल व जल-क्षेत्रफल का अनुपात लगभग 1ः4 है।
3. पृथ्वी के जल की मात्रा की अधिकतम प्रतिशतता प्रशांत महासागर में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2, और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3

29. कथन (A):  उत्तरी गोलार्द्ध में पवन-प्रतिरूप दक्षिणावर्त, तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन-प्रतिरूप वामावर्त होते हैं। (2005)

कारण (R):  उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धों में पवन-प्रतिरूपों की दिशाओं का निर्धारण कोरिओलिस प्रभाव से होता है।

30. निम्न भू-वैज्ञानिक परिघटनाओं पर विचार कीजिएः

(a) भ्रंश  का विकसित होना
(b) भ्रंश  के साथ गतिशीलता
(c) ज्वालामुखी उद्गार द्वारा उत्पन्न प्रतिघात
(d) चट्टानों का वलन

उपरोक्त में से भूकम्प के कारण कौन से हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. सागरों के ऊपर लगभग 30° से 35°उत्तर और दक्षिण आक्षांश पर विद्यमान दो कटिबंधों में से प्रत्येक हार्स आक्षांश कहलाता है।
2. हार्स अक्षांश निम्न दाब कटिबंध है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. विश्व में, उष्णकटिबन्धीय मरुस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी सीमांतों में व्यापरिक पवन पट्टी में पाए जाते हैं।
2. भारत में, पूर्वी हिमालय क्षेत्र उत्तर-पूर्वी पवनों से अधिक वर्षा प्राप्त करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

33. एक भौगोलिक क्षेत्र की, जिसकी ऊंचाई 400 मीटर है, निम्नलिखित विशेषताएं हैं: (2010)

यदि इस भौगालिक क्षेत्र में प्राकृतिक वन विद्यमान हो, तो सर्वाधिक संभावना यह है कि यह

(a) आर्द्र शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन होगा
(b) पर्वतीय उपोष्ण वन होगा
(c) शीतोष्ण वन होगा
(d) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन होगा

34. हाल में, एक नई प्रकार की एल निगो, जिसका नाम एल निनो मोडोकी है, समाचारों में थी। इस प्रसंग में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. सामान्य एन निनो मध्य प्रशांत महासागर में बनती है, जबकि एन निनो मोडोकी पूर्वी प्रशांत महासागर में बनती है।
2. समान्य एल निनो के परिणामस्वरूप एटलांटिक महासगर में Ðासमान प्रभंजन पैदा होता है, परन्तु एल निनो मोडोकी के परिणास्वरूप ज्यादा संख्या में और ज्यादा आवृत्ति के प्रभंजन पैदा होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

35. दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बायीं ओर विचलन का क्या कारण है? (2010)

(a) तापमान
(b) चुम्बमीय क्षेत्र
(c) पृथ्वी का घूर्णन
(d) दाब

36. भारत में, भूमि-उपयोग वर्गीकरण का सन्निकट निरूपण निम्नलिखित में से कौन-सा है? (2010)

(a) नेट बुवाई क्षेत्र 25%, वन 33%, अन्य क्षेत्र 42%
(b) नेट बुवाई क्षेत्र 58%, वन 17%, अन्य क्षेत्र 25%
(c) नेट बुवाई क्षेत्र 43%, वन 29%, अन्य क्षेत्र 28%
(d) नेट बुवाई क्षेत्र 47%, वन 23%, अन्य क्षेत्र 30%

 

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे