यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भारत का भौतिक भूगोल"

IAS EXAM


यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भारत का भौतिक भूगोल"


1. कथन (A):  प्रति चक्रवाती स्थितियाँ शीतऋतु में तब बनती हैं जब वायुमंडलीय दाब उच्च होता है और वायुताप निम्न होता है। (2001)

कारण (R):  उत्तर भारत में शीतकालीन वर्षा से निम्न तापों वाली प्रति चक्रवाती स्थितियाँ पैदा होती हैं।

2. दिए गए मानचित्रा के छायित क्षेत्र में जुलाई माह के लिए माध्य तापमान परिवर्तित होता हैः (2001)



3. अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु हैः (2001)

(a) 370 मिलियन वर्ष
(b) 470 मिलियन वर्ष
(c) 570 मिलियन वर्ष
(d) 670 मिलियन वर्ष

4. भारत के पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. मन्नार की खाड़ी जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्रों में से एक है
2. गंगा कार्ययोजना चरण प्प् का विलयन राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में हो गया है
3. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय पर्यावरण और संरक्षण से सम्बन्धित गैर औपचारिक शिक्षा प्रदान करता है
4. पर्यावारण सूचना प्रणाली पर्यावरण सूचना के लिए एक विकेन्द्रीकृत सूचना नूटवर्क के रूप में कार्य करता है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. निम्नलिखित में से किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमेरिका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं के निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है? (2002)

(a) गोआ
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) तमिलनाडु

6. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (2002)

(a) देश के लगभग एक-तिहाई क्षेत्र में वर्ष भर में 750 मिलीमीटर से अधिक वर्षा होती है
(b) देश में सिंचाई का प्रमुख òोत कुएँ हैं
(c) कछारी मृदा देश के उत्तरी मैदानों की प्रमुख प्रकार के मृदा है
(d) पर्वतीय क्षेत्र देश के पृष्ठीय क्षेत्रफल का लगभग तीस प्रतिशत बैठता है

7. एक मौसम विज्ञान केन्द्र का औसत वार्षिक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस है, इसकी औसत वार्षिक वर्षा 63 सेमी है और इसके तापमान का वार्षिक परिसर 9 डिग्री सेल्सियस है। संदर्भित केन्द्र है (2002)

(a) इलाहाबाद
(b) चेन्नई
(c) चेरापूँजी
(d) कोलकत्ता

8. लम्बी जड़ों और नुकीले काँटों अथवा शूलयुक्त झाड़ियों और लघु वृक्षों वाले आरक्षित उवरूद्ध वन सामान्य रूप से पाए जाते हैं (2002)

(a) पूर्वी उड़ीसा में
(b) पूर्वोत्तर तमिलनाडु में
(c) शिवालिक और तराई क्षेत्र में
(d) पश्चिमी आंध्र प्रदेश में

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लैगून नहीं है?

(a) अष्टमुदी झील
(b) चिल्का झील
(c) पेरियार झील
(d) पुलिकट झील

10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2002)

11. प्रायद्वीपीय भारत में पूर्व-दिशा में बहने वाली नदियों का उत्तर-दक्षिण का सही क्रम है (2002)

(a) सुवर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेन्नार, कावेरी और वगई
(b) सुवर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कावेरी, वगई और पेन्नार
(c) महानदी, सुवर्णरेखा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, पेन्नार और वगई
(d) महानदी, सुवर्णरेखा, कृष्णा, गोदावरी, कावेरी वगई और पेन्नार

12. नदियों की लम्बाई के अवरोही क्रम में गोदावरी, महानदी, नर्मदा व तापी का सही अनुक्रम कौन-सा है? (2003)

(a) गोदावरी-महानदी-नर्मदा-तापी
(b) गोदावरी-नर्मदा-महानदी-तापी
(c) नर्मदा-गोदावरी-तापी-महानदी
(d) नर्मदा-तापी-गोदावर-महानदी

13. नन्दादेवी चोटी (2003)

(a) असम हिमालय का भाग है
(b) कुमाऊँ हिमालय का भाग है
(c) नेपाल हिमालय का भाग है
(d) पंजाब हिमालय का भाग है

14. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2004)

1. महादेव पहाड़ियाँ
2. सहयाद्रिपर्वत
3. सतपुड़ा पवर्तश्रेणी

उपर्युक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) 1 - 2 - 3
(b) 2 - 1 - 3
(c) 1 - 3 - 3
(d) 2 - 3 - 1

15. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2004)

(a) ऐसी खाड़ियाँ, जिनका अग्रभाग संकीर्ण तथा पिछला भाग चौड़ा होता है, में उच्च ज्वार आते हैं
(b) जब कोई खाड़ी खुले सागर से संकीर्ण चैनल द्वारा जुड़ी होती है तब वहाँ ज्वारीय धाराएँ आती हैं
(c) जब ज्वार किसी नदी की संकीर्ण तथा उथली ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) में प्रवेश करती है तब ज्वारीय भित्ति बनती है
(d) हुगली नदी के मुख पर उसकी ज्वारीय प्रकृति कोलकाता बन्दरगाह के लिए अति महत्वपूर्ण है

17. कथन (A):  बंगलूर में मंगलोर की अपेक्षा काफी अधिक औसत वार्षिक वर्षा होती है। (2004)

कारण (R):  बंगलूर को दक्षिण-पश्चिमी तथा उत्तर-पूर्वी मानसून दोनों से वर्षा होने का लाभ मिलता है।

18. कथन (A):  प्रायद्वीपीय भारत की पश्चिम की ओर बहने वाली नदियों के डेल्टा नहीं हैं।

कारण (R):  ये नदियाँ अपने साथ जलोढ़ अवसाद नहीं लाती हैं। (2004)

21. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन-क्षेत्र न्यूनतम है? (2004)

(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) हरियाणा
(d) केरल

22. नीचे दिए गए भारतीय नगरों में सामान्य वार्षिक वर्षा का सही अवरोही क्रम कौनसा है? (2005)

(a) कोचि-कोलकता-दिल्ली-पटना
(b) कोलकाता-कोचि-पटना-दिल्ली
(c) कोचि-कोलकाता-पटना-दिल्ली
(d) कोलकाता-कोचि-दिल्ली-पटना

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रूप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
2. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक-तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढकना है।

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

(a) मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन नल्लामलाई श्रेणी में है।
(b) मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन के निकट पथरक्कडावु जल विद्युत परियोजना बनाने का प्रस्ताव है।
(c) कुन्ती नदी मौन घाटी (साइलेंट वैली) के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्भूत होती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

26. ‘गाँधी सागर बांध’ निम्नलिखित में से किस एक का भाग है? (2005)

(a) चम्बल परियोजना
(b) कोसी परियोजना
(c) दामोदर घाटी परियोजना
(d) भाखड़ा नांगल परियोजना

27. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) पश्चिमी घाट, उत्तरी क्षेत्र में अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर हैं।
(b) पश्चिमी घाटों में अनेक मुडी सबसे ऊँची चोटी हैं
(c) तापी नदी, सतपुड़ा के दक्षिण में है।
(d) नर्मदा नदी तथा तापी नदी घाटियाँ पुरानी रिफ्ट घाटियांँ मानी जाती हैं।

28. उत्तर से शुरू कर दक्षिण की ओर नीचे दी गई पहाड़ियों का सही अनुक्रम कौन-सा है? (2005)

(a) नल्लामलमई पहाड़ियाँ - नीलगिरि पहाड़ियाँ - जवादी पहाड़ियाँ - अन्नाइमलई पहाड़ियाँ
(b) अन्नाइमलई पहाड़ियाँ - जवादी पहाड़ियाँ - नीलगिरि पहाड़ियाँ - नल्लामलमई पहाड़ियाँ
(c) नल्लामलमई पहाड़ियाँ - जवादी पहाड़ियाँ - नीलगिरि पहाड़ियाँ - अन्नाइमलई पहाड़ियाँ
(d) अन्नाइमलई पहाड़ियाँ - नीलगिरि पहाड़ियाँ - जवादी पहाड़ियाँ - नल्लामलमई पहाड़ियाँ

29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैव-मंडलीय आरक्षित क्षेत्र नहीं है? (2005)

(a) अगस्तमलई
(b) नल्लामई
(c) नीलगीरि
(d) पंचमढ़ी

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. असम, भूटान तथा बंग्लादेश की सीमाओं से लगा हुआ है।
2. पश्चिम बंगाल भूटान तथा नेपाल की सीमाओं से लगा हुआ है।
3. मिजोरम, बांग्लादेश तथा म्यांमार की सीमाओं से लगा हुआ है।

कूटः

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘आप स्लिप’ के नाम से भी जाना जाता है? (2007)

(a) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
(b) पेरियार वन्यजीवन अभयारण्य
(c) मंजीरा वन्यजीवन अभयारण्य
(d) इन्दिरा गांधी वन्यजीवन अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान।

32. शेवराए पहाड़ियाँ कहां अवस्थित हैं? (2007)

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिनाडु

33. कथन (A):  काली नदी, भारत के दक्षिणी भाग में, पूर्व की ओर बहने वाली नदी है।

कारण (R):  देक्कन पठार अपने पश्चिमी किनारे पर उच्चता पर है और पूर्व में बंगाल खाड़ी की दिशा में उसकी मंद प्रवणता है। (2007)

34. अमरकंटक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है?

(a) दामोदर
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

35. निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की ओर अवस्थित है? (2007)

(a) हैदराबाद
(b) भोपाल
(c) लखनउ
(d) बंगलूरू

36. चार दक्षिणी राज्यः आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में से कौन-सा, सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है? (2007)

(a) केवल आन्ध्र प्रदेश
(b) केवल कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक
(d) तमिलनाडु और केरल में से प्रत्येक

37. निम्न में से कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है?

(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(b) दांडेली अभयारण्य
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान

38. गुरू शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?

(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) महराष्ट्र

42. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) महानदी का उद्भव छत्तीसगढ़ में होता है।
(b) गोदावरी नदी का उद्भव महाराष्ट्र में होता है
(c) कावेरी नदी का उद्भव आंध्र प्रदेश में होता है
(d) ताप्ती नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में होता है

43. भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नीचे दी गई नदियों का निम्नलिखित में से सही अनुक्रम कौन-सा है?

(a) श्योक-स्पिती-जस्कर-सतलुज
(b) श्योक-जस्कर-स्पिती-सतलुज
(c) जस्कर-श्योक-सतलुज-स्पिती
(d) जस्कर-सतलुज-श्योक-स्पिती

45. भारत के सभी जैवमण्डलीय आरक्षित क्षेत्रों में से चार को (UNESCO) द्वारा विश्व जालतंत्रा में मान्यता दी गई है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उनमें से नहीं है? (2008)

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) कंचनजंघा
(c) नन्दा देवी
(d) सुन्दरबन

46. निम्नलिखित में से किस एक में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या अधिकतम है? (2008)

(a) अन्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मेघालय

47. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?
जलप्रपाप्त                             नदी

1. कपिलधारा प्रपात :          गोदावरी
2. जोग प्रपात :                     शरावती
3. शिवसमुद्रम प्रपात :           कावेरी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 ओर 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

48. टिहरी पनबिजली कॉम्पलेक्स निम्नलिखित में से किस एक नदी पर अवस्थित है? (2008)

(a) अलकनन्दा
(b) भागीरथी
(c) धौलगंगा
(d) मंदाकिनी

49. तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत् परियोजनाएं कहां अवस्थित हैं? (2008)

(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) राज्यस्थान

50. भारत के कितने राज्य तटरेखा से लगे हैं?

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

51. ओंकारेश्वर परियोजना, निम्नलिखित नदियों में से किस एक से सम्बद्ध है? (2008)

(a) चम्बल
(b) नर्मदा
(c) तापी
(d) भीमा

53. जहां पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां निम्नलिखित में कौन-सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं?

(a) अन्नैमलै पहाड़ियाँ
(b) कार्डामाम पहाड़ियाँ
(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(d) शेवराय पहाड़ियाँ

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं हैं।
2. मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

55. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है? (2009)

(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) सतलज

56. निम्नलिखित में से किस एक स्थान की दो महत्त्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्त्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है? (2009)

(a) अमरकंटक
(b) बद्रीनाथ
(c) महाबलेश्वर
(d) नासिक

57. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्रभूमि है? (2009)

(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. जैव-विविधता हॉटस्पॉट केवल उष्णकटिबंधी प्रदेशों में स्थित हैं।
2. भारत में चार जैव-विविधता हॉटस्पॉट, अर्थात् पूर्वी हिमालय, पश्चिमी हिमालय, पश्चिमी घाट तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. राष्ट्रीय उद्यान की सीमारेखा विधान से परिभाषित होती है।
2. आरक्षित जैवक्षेत्र की घोषणा वनस्पतिजात और प्राणीजात की कुछ विशिष्ट जातियों के संरक्षण के लिए की जाती है।
3. वन्य प्राणी आभ्यारण्य में सीमित जीवीय हस्तक्षेप की अनुमति होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

60. मृदा संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिएः (2010)

(a) सस्यावर्तन (फसलों का हेरफेर)
(b) बालू की बाड़
(c) वेदिका निर्माण (टैरेसिंग)
(d) वायु रोध

भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में से कौन-सी विधियां उपयुक्त समझी जाती हैं?

61. भारत के एक क्षेत्र की निम्नलिखित विशेषताएं हैं: (2010)

(a) उष्ण और आर्द्र जलवायु
(b) 200 सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा
(c) 1100 मीटर तक की ऊंचाई के पहाड़ी ढाल
(d) 15°C से 30°C तक वार्षिक ताप परिसर

निम्नलिखित उपजों में से कौन सी एक उपज आप उपर्युक्त वर्णित क्षेत्र में अत्यधिक संभाव्य पायेंगे?

(a) सारसों
(b) कपास
(c) काली मिर्च
(d) वर्जिनियां तंबाकू

62. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- (2010)

संरक्षित क्षेत्र जिसके लिए जाने जाते हैं

1. भितरकनिका, उड़ीसा - लवण जल सागर
2. मरुस्थल राष्ट्री उद्यान - राजस्थान महान भारतीय सागर
3. एराविकुलम, केरल - हुलुक गिबन

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

63. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का वन सर्वाधिम वृहत क्षेत्र में पया जाता है? (2010)

(a) पर्वतीय आर्द्र शीतोष्ण वन
(b) उपोष्ण शुष्क सदाबहार वन
(c) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पर्णपाती वन
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन

64. हिमाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियां कौन सी हैं?

(a) केवल व्यास और चेनाब
(b) केवल व्यास और रावी
(c) केवल चेनाब, रावी और सतलुज
(d) व्यास, चेनाब, रावी, सतलुज और यमुना

65. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है? (2010)

(a) मैगनीशियम का बाहुल्य
(b) संचित ह्यूमस
(c) फेरिक ऑक्साइड की विद्यमानता
(d) फॉस्फेटों का बाहुल्य

66. भारत के शैल समूहों में से गांडवाना शैलों को सबसे महत्वपूर्ण मानने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तर्क उपयुक्त है? (2010)

(a) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक चूनापत्थर भंडार पाया जाता है
(b) इनमें भारत का 90 प्रतिशत से अधिक कोयला भंडार पाया जाता है
(c) इनके ऊपर 90 प्रतिशत से अधिक, उपजाऊ काली कपास मृदाएं फैली हुई हैं
(d) इस संदर्भ में, ऊपर दिय गये तर्कों में से कोई भी तर्क उपयुक्त नहीं है

67. लूनी नदी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक, सही है? (2010)

(a) यह बहकर खम्भात की खाड़ी में जा मिलती है
(b) वह बह कर कच्छ की खाड़ी में जा मिलती है
(c) यह पकिस्तान में से बहते हुए सिंधु की एक सहायक नदी में विलीन हो जाती है
(d) यह कच्छ की रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है

69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)

1. टैक्सस वृक्ष हिमालय में प्रकृतिक रूप से पाया जाता है
2. टैक्सस वृक्ष रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध है।
3. टैक्सस वृक्ष से ”टैक्सॉल“ नामक औषध प्राप्त की जाती है जो पार्किन्सन रोग के विरूद्ध प्रभावी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

70. यदि हिमालय-पर्वत-श्रेणियां नहीं होतीं तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता? (2010)

(a) देश में अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
(b) सिंध-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
(c) मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रविरूप से भिन्न होता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

71. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है? (2010)

(a) राजस्थान
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर

2011

1. गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहां वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?

(a) धान और कपास
(b) गेंहू और जूट
(c) धान और जूट
(d) गेंहू और कपास

2. तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाले ब्रह्मपुत्रा, ईरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्रा भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक (U-turn) यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?

(a) बलित हिमालय श्रेणियों के उत्थान के कारण
(b) भूवैज्ञानिकीय तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण।
(c) तृतीय कल्पीय बलित पर्वत-मालाओं में भूविवर्तनीक विक्षोभ के कारण।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a) और (b) दोनों कारण तर्कसंगत है।

3. निम्नलिखित विशेषताएं भारत के एक राज्य की विशिष्टताएं हैः

1. उसका उत्तरी भाग शुष्क एवं अर्धशुष्क है।
2. उसके मध्य भाग में कपास का उत्पादन होता है।
3. उस राज्य में खाद्य फसलों की तुलना में नकदी फसलों की खेती अधिक होती है।

उपर्युक्त सभी विशिष्टताएं निम्नलिखित में से किस एक राज्य में पाई जाती हैं?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिल नाडू

4. भू-युद्धनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के नाते दक्षिणपूर्वी एशिया लंबे अंतराल और समय से वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करता आया है। इस वैश्विक संदर्श की निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या सबसे प्रत्ययकारी है?

(a) यह द्वितीय विश्व युद्ध का सक्रिय घटनास्थल था
(b) यह एशिया की दो शक्तियों चीन और भारत के बीच स्थित है
(c) यह शीत युद्ध की अवधि में महाशक्तियों के बीच परस्पर मुकाबले की रणभूमि थी
(d) यह प्रशांत महासागर और हिंद महासागर के बीच स्थित है और उसका चरित्रा उत्कृष्ट समुद्रवर्ती है

5. 2004 की सुनामी ने लोगों को यह महसूस करा दिया कि गरान (मैग्रोव) तटीय आपदाओं के विरुद्ध विश्वसनीय सुरक्षा बाड़े का कार्य कर सकते हैं। गरान सुरक्षा बाड़े के रूप में किस प्रकार कार्य करते हैं?

(a) गरान अनूप होने से समुद्र और मानव बस्तियों के बीच एक ऐसा बड़ा क्षेत्र खड़ा हो जाता है जहां लोग न तो रहते हैं न जाते हैं
(b) गरान भोजन और औषधि दोनों प्रदान करते हैं जिनकी प्राकृतिक आपदा के बाद लोगों को जरूरत पड़ती है
(c) गरान के वृक्ष में वितान के लंबे वृक्ष होते हैं जो चक्रवात और सुनामी के समय उत्तम सुरक्षा प्रदान करते हैं
(d) गरान के वृक्ष अपनी सघन जड़ों के कारण तूफान और ज्वारभाटे से नहीं उखड़ते

6. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण

(a) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(b) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है।
(d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे