UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 March 2017


1. ओ ई सी डी इकॉनामिक सर्वे ऑफ इंडिया के संदर्भ मे महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें:-

(i). ओ ई सी डी इकॉनामिक सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार भारत जी -20 देशों मे सर्वाधिक सुधार अपनाने वाला देश है।
(ii). ओ ई सी डी के अनुसार भारत को सरकारी निवेश को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
(iii). ओ ई सी डी के अनुसार भारत मे बैंकों को गैर-निष्पादनकारी परिसंपत्तियों के बढ़ते स्तर को रोकनी चाहिए।

इनमें से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी

2. सकल घरेलू उत्पाद के संदर्भ मे महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें:-

(i). वर्ष 2016 -2017 में स्थिर (2011-12) मूल्यों पर वास्तविक जीडीपी अथवा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के बढ़कर 137. 63 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 31 जनवरी 2017 को वर्ष 2015-16 के लिए प्रथम संशोधित अनुमान में जीडीपी को 113. 58 लाख करोड़ रूपये आंका गया था।
(ii). वर्ष 2016-17 में बुनियादी मूल्यों पर वास्तविक जीडीपी की अनुमानित वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2015-16 में 7.8% थी।
(iii). जिन क्षेत्रों में 7% से अधिक की वृद्धि दर दर्ज की गई है उनमें लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएँ, विनिर्माण, व्यापार, होटल, परिवहन, संचार एवं प्रसारण से जुड़ी सेवाओं को शामिल किया गया है।

इनमें से कौन सा / से कथन असत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. इनमें से कोई नहीं

3. कनाडा द्वारा भारत के साथ समझौते के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). एफटीए को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कनाडाई सरकार ने भारत के साथ वार्ता आरम्भ की है;जिसे सीईपीए कहा गया है।
(ii). सीईपीए एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जो की चीन, भारत तथा जापान के साथ व्यापर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
(iii). दो वर्षो में अकेले कनाडा की कंपनियों द्वारा 20 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया जा चुका है।

इनमें से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii
d. ii एवं iii

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें