UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 March 2017


1. निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारी दायित्व समाप्ति) कानून, 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). इस कानून के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अधिक-से-अधिक 10 पुराने नोट अपने पास रख सकता है।
(ii). इस कानून को पारित करने का मकसद 500 और 1000 रूपये के बंद किए जा चुके नोटों को इस्तेमाल करते हुए समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाने की संभावनाओं को समाप्त करना है।
(iii). राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 27 फरवरी को इस कानून पर दस्तखत किये थे।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. i एवं iii
c. ii एवं iii
d. i, ii एवं iii

2. 'एंटीबायोटिक' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). वर्ष 1935 में अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पहली एंटीबायोटिक पेनिसिलिन का अविष्कार किया था।
(ii). एंटीबायोटिक एक ऐसा यौगिक है, जो बैक्टीरिया या (जीवाणु) को मार देता है।
(iii). इक्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक तंत्र में बैक्टीरिया के कारण हुए संक्रमण को दूर करने के गुण पाए जाते है।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii

3. तेजस्विनी सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:-

(i). इस योजना के प्रथम चरण में झारखंड के 22 जिलो को शामिल किया गया है।
(ii).इस योजना का मुख्य उद्देश्य किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं का कौशल प्रशिक्षण द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण करना है।
(iii). यह भारत के किशोर लड़कियों और युवा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के साथ प्रथम आर्थिक समझौता है।

इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. इनमे से कोई नहीं

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें