UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 March 2017


1.टी एस आर सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिश के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-

(i ).आई ए एस की तर्ज पर अखिल भारतीय शिक्षा सेवा कैडर इंडियन एजुकेशन सर्विस की स्थापना की जाए।
(ii).इस समिति के अनुसार शिक्षा पर जीडीपी का 9% खर्च किया जाए।
(iii). आदिवासी इलाकों में पाँचवी कक्षा तक जनजातीय भाषा में शिक्षा दी जाए।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i,ii एवं iii

2. नारी शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). यह पुरस्कार वर्ष 1999 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी।
(ii). महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए संगठनों और संस्थानों का चयन करता है।
(iii). नारी शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार और व्यक्ति और संस्थान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

3. भारत के किस बैंक ने सबसे पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित बैंकिंग chatbot " इलेक्ट्रॉनिक आभासी सहायक" (EVA) सेवा ग्राहकों के लिए शुरु की है ?

a. AXIS बैंक
b. HDFC बैंक
c. ICICI बैंक
d. S.B.I बैंक

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें