UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 21 March 2017
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 21 March 2017
:: राष्ट्रीय ::
महिलाओं को 90 दिन का पेड लीव
-
केंद्र सरकार की ऐसी महिला कर्मचारी जिन्होंने ऑफिस में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है, उन्हें मामले की जांच लंबित रहने तक 90 दिन का पेड लीव मिलेगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने इस संबंध में हाल ही में सेवा नियमावली में बदलाव किया है।
-
नए नियम में कहा गया है कि कार्यस्थल पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के तहत जांच लंबित रहने तक पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी को 90 दिन तक का विशेष अवकाश दिया जा सकता है। इसमें कहा गया कि पीड़ित महिला को दी गई छुट्टी उसके खाते की छुट्टियों से नहीं काटी जायेगी।
-
नए प्रावधान को लागू करने के लिए डीओपीटी ने केंद्रीय लोक सेवा (अवकाश) संशोधन नियम, 2017 जारी किया है।
-
दिसंबर 2016 में डीओपीटी ने कार्यस्थल पर यौन शोषण का शिकार होने वाली महिलाओं के मामलों को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसके तहत 30 दिनों में केस की जांच पूरी करने की बात कही गई थी। य़ह भी कहा गया था कि किसी भी सूरत में शिकायत किए जाने के 90 दिनों के भीतर जांच पूरी हो जानी चाहिए।
गंगा -यमुना को वैधानिक व्यक्ति का दर्जा
- नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा और यमुना नदी को वैधानिक व्यक्ति का दर्जा दिया। यानी इन दोनों नदियों को क्षति पहुंचाना किसी इंसान को नुकसान पहुंचाने जैसा माना जाएगा। ऐसे में आईपीसी के तहत मुकदमा चलेगा और व्यक्ति को जेल भी संभव है।
- न्यायमूर्ति राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने यूपी और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों के बंटवारे से संबंधित जनहित याचिका पर निर्देश जारी किए।
- यह याचिका देहरादून निवासी मोहम्मद सलीम ने दायर की थी।
- गंगा-यमुना को दिए गए अधिकार का उपयोग तीन सदस्यीय समिति करेगी। यानी यह समिति इन नदियों को क्षति पहुंचाए जाने से संबंधित सभी मुकदमों की पैरवी करेगी।
- इसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव, नैनीताल हाईकोर्ट के महाधिवक्ता और नमामी गंगे प्राधिकरण के महानिदेशक शामिल किए गए हैं।
यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)
यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स
सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडर को राष्ट्रपति ने दिया कीर्ति चक्र
-
सितंबर में पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक के कमांडर पैराशूट रेजिमेंट के मेजर रोहित सूरी को शांति समय का दूसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र प्रदान किया गया।
-
सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अदम्य बहादुरी दिखाने के लिए नायब सूबेदार विजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। अभियान में शामिल अन्य जवानों को भी अहम पुरस्कार दिए गए।
-
प्रणब ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वीर जवानों को सम्मानित किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री अरुण जेटली सहित कई अन्य मंत्री और उच्चाधिकारी मौजूद थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान मेजर सूरी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नजदीकी मुकाबले में दो खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।
:: अंतरराष्ट्रीय ::
सिंधु आयोग की बातचीत से बहाल हो सकती है भारत—पाक शांति वार्ता
-
सिंधु जल आयोग की बातचीत से भारत और पाकिस्तान के बीच स्थगित शांति वार्ता की बहाली का रास्ता खुल सकता है। दो दिन चलने वाली वार्ता कड़ी सुरक्षा के बीच आज इस्लामाबाद में शुरू हुई। डॉन की खबर के अनुसार यह बातचीत दोनों देशों के बीच स्थगित शांति प्रक्रिया बहाल करने की दिशा में पहला कदम साबित हो सकती है।
-
वार्ता का महत्व भारत के सिंधु जल आयुक्त पी के सक्सेना के एक पत्र से बढ़ जाता है, जिसमें उन्होंने भारत द्वारा झेलम और चेनाब नदियों पर क्रमश: किशनगंगा एवं रातले पनबिजली परियोजनाओं के निमार्ण जैसे विवादों पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।
-
पाकिस्तान के पूर्व आयुक्त सैयद जमात अली शाह ने इस बैठक को पूर्व के रूख से आगे बढ़ना बताया लेकिन साथ ही कहा कि इससे मुद्दे पर पाकिस्तान की असहाय स्थिति का भी पता चलता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की मध्यस्थता कराने की कोशिशों को रोक दिया और युद्ध स्तर पर छह विशाल पनबिजली परियोजनाएं शुरू कर दीं।
पाक की पहली महिला विदेश सचिव
- पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव तहमिना जंजुआ ने 20-03-2017 को अपना पद संभाल लिया।
- जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के लिए पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही जंजुआ को पिछले महीने विदेश सचिव नियुक्त किया गया था।
- जंजुआ ने एजाज अहमद चौधरी का स्थान लिया है। अहमद को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया,
- 'तहमिना जंजुआ ने विदेश सचिव का पद संभाल लिया।' जंजुआ 1984 में विदेश सेवा से जुड़ी थीं और उन्हें बहुपक्षीय कूटनीति का लंबा अनुभव है।
आइडिया और वोडाफोन बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी
- आइडिया सेलुलर बोर्ड ने वोडाफोन इंडिया लिमिटेड के साथ इसके पूर्ण स्वामित्व वाली वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद दोनों अब देश के सबसे बड़े टेलीकॉम प्रोवाइडर के तौर पर जाने जाएंगे।
- नई कंपनी में वोडाफोन के पास 45 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वहीं, आइडिया के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। आइडिया ने यह भी कहा है कि वोडाफोन करीब 4.9 फीसदी हिस्सेदारी आइडिया प्रोमोटर्स को ट्रांसफर करेगी। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील है। मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी टेलिकॉम सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी, जिसके करीब 38 करोड़ ग्राहक होंगे।
ये हैं डील की मुख्य बातें
- आइडिया प्रोमोटर्स के पास अतिरिक्त 9.5 फीसदी हिस्सेदारी लेने का अधिकार है।
- प्रोमोटर्स 130 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी ले सकते हैं।
- चेयरमैन नियुक्त करने का अधिकार केवल आइडिया के प्रोमोटर्स के पास है।
- वोडाफोन के पास नई कंपनी के सीएफओ को नियुक्त करने का अधिकार है।
- मर्जर हुई कंपनी में वोडाफोन 50 फीसदी हिस्सेदारी ट्रांसफर करेगी।
- मर्जर से पहले दोनों कंपनियां स्टेंडअलोन टावर्स को बेचेंगी।
बंगाल को हराकर तमिलनाडु बना विजय हजारे चैंपियन
- विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (112) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन की बदौलत तमिलनाडु ने बंगाल को फिरोजशाह कोटला मैदान में सोमवार को 37 रन से पराजित कर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूनार्मेंट का खिताब जीत लिया।
- तमिलनाडु ने हालांकि 47.2 ओवर में 217 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन, फिर उसने बंगाल को 45.5 ओवर में 180 रन पर निपटा दिया। वर्ष 2012 के बाद अपना पहला विजय हजारे फाइनल खेल रहे बंगाल के पास खिताब जीतने का अच्छा मौका था।