UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 March 2017

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 March 2017


1.'टीयू 142 एम' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i). 'टीयू 142 एम' लांग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट 1998 में पूर्ववर्ती सोवियत संघ से खरीदा गया था और डबोलिम गोआ में भारतीय नौ सेना में शामिल किया गया था
(ii). विमान को 29 मार्च, 2017 को तमिलनाडु में अराक्कोणम स्थित भारत के प्रमुख नौ सेना वायु केंद्र आई एन एस राजाली पर आयोजित एक विशेष समारोह में नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा, पीवी एस एम, एवी एस एम, एडीसी द्वारा बेड़े से हटाया जाएगा
(iii). टीयू 142 एम की भूमिका अब पी-81 एयरक्राफ्ट द्वारा अदा की जाएगी।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii

2.'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2017' संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i). 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2017' का शुभारंभ डिजिटल भारत के सपने को साकार करने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्य से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए किया जा रहा है।
(ii). इस कार्यक्रम में एचआरडी मंत्रालय ने काम करने से मना कर दिया है।
(iii). इस कार्यक्रम के तहत 36 घंटे की नान-स्टॉप डिजिटल उत्पाद विकास प्रतियोगता होगी जिसमें केन्द्र सरकार के विभागों द्वारा पोस्ट की गयी विभिन्न समस्याओं के संबंध में अभिनव डिजिटल समाधान का निर्माण करेगें।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है:-

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

3. किस विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को रक्षा मंत्रालय ने सैन्य सुधार और वित्तिय प्रबंधन हेतु स्वीकार किया है ?

a. माले समिति
b. सिन्हा समिति
c. शेखरकर समिति
d. आत्रे समिति

UPSC परीक्षा के 1,500+ महत्त्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) प्राप्त करें

यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

यूपीएससी आईएएस प्री के लिए क्रैश कोर्स

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें