(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र वैकल्पिक Paper-2- 2017
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017
(SOCIOLOGY OPTIONAL) समाजशास्त्र वैकल्पिक (Paper-2)
Exam Name: UPSC IAS Mains Sociology Optional (समाजशास्त्र वैकल्पिक) (Paper-2)
Marks: 250
Time Allowed: 3 Hours
खण्ड A
प्रश्न 1. निम्नलिखित के समजषास्त्रीय परिपेक्ष्य से संक्षिप्त उत्तर लिखिए , जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :
(a) भारतीय समाज को समझने में एम:एन श्रीनिवास के द्वारा इस्तेमाल किये गए सरंचनात्मक एव प्रकार्यात्मक परिप्रेश्या की एक
समालोचना लिखिए |
(b) वर्तमान समय में अंतर्जातीय संबँधो में ' सोपान' के सिद्धांत या 'विभेद ' के सिधान्तो में से कोनसा अधिक महत्वपूर्ण है |
(c) भारत में इस्लाम का जिस प्रकार आचरण किया जाता है , उसके सुस्पष्ट सभिलक्षण क्या है, और समय के साथ उनमे किस प्रकार
परिवर्तन आया है
(d) अस्पृश्यता के विरुद्ध संघर्ष गाँधीवादी से आंबेडकरवादी स्तिथियो तक, अपने रूपों में एव परिप्रेक्ष्यों में किस प्रकार परावर्तित हुए ?
(e) 'उत्पादन के परिवर्तनशील साधन और बढ़ी हुई ग्रामीण गरीबी' पर एक संक्षिप्त टिपणी लिखिए |
प्रश्न 2.
(a) भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान सामाजिक-धार्मिक आंदोलन के मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म का सुधर करना और उसका संश्लेषीकरण
थे | ऐसे किसी दो महत्वपूर्ण आंदोलन पर लिखिए
(b) भारतीय परम्परा के आधुनिकीकरण पर योगेंद्र सिंह के शोध-प्रभंद पर चर्चा कीजिये , और वर्तमान समय के सन्दर्भ में उसकी अनप्रोयजता का
मूल्यांकन किजिए |
(c) स्वतंत्रता प्राप्ति से अब तक, जाती व्यवस्था के सांस्कृतिक और सरंचनात्मक पहलुओं में क्या क्या परिवर्तन आए है ?
प्रश्न 3.
(a) ऋणग्रस्तता किसानो को आत्महत्या तक पहुंचाने वाले चिंताजनक मुद्दों में से एक है कारण पर चर्चा कीजिये और समाधानों को सुझाइये |
(b) घर और परिवार के बिच विभेद को सुस्पष्ट कीजिये और मूल्याङ्कन कीजिये की संयुक्त परिवार पूर्णत: विघटित हो गए है अथवा नहीं |
(c) उत्तर भारतीय नातेदारी व्यवस्था की दक्षिण भारतीय नातेदारी व्यवस्था के साथ तुलना कीजिये |
प्रश्न 4.
(a) विशिष्ट प्रदेशो से उदहारण प्रतुत करते हुए, प्रमुख जाती और वोट बैंक की संकल्पनाओं को स्पष्ट कीजिये |
(b) जनजातीय समुदायों में धर्म परिवर्तनों की प्रकृति क्या है ? औपनिवेशिक समय और स्वातंत्रयोत्तर समय से उदहारण देते हुए अपष्ट कीजिये |
(c) शहरी गन्दी बस्ती में रह रहे दलित गरीब परिवार समस्याओं की, ग्रामीण परिवेश में रह रहे सामान प्रकार के परिवार की समस्याओं के साथ तुलना कीजिये
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium
DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF
DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF
DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड B
प्रश्न 5. निम्नलिखित के समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से संक्षिप्त उत्तर लिखि, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :
(a) सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओ के विरुद्ध हिंसा में वृद्धि के क्या कारन है ?
(b) भारत में शिक्षा और समता पर एक टिपणी लिखिए ?
(c) '' नवोत्रत" (क्रीमी लेयर ) से संबधित समस्याओ का विवरण दीजिये |
(d) क्या आप सहमत है की बाल श्रम का मुद्दा अनोपचारिक क्षेत्रक के संबंध में और उसके आगे भी प्रश्नो को जन्म देता है ? कारण बताइये |
(e) महिलाओ के प्रजनन स्वस्था पर उभरते हुए सरोकार क्या है |
प्रश्न 6.
(a) विकास प्रेरित असंतुलनों के कुछ ऐसे असाधारण मुद्दों, जिन पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है, पर चर्चा कीजिए |
(b) भारत में विरासत पर्यटन के शहरी सामाजिक- स्थानिक प्राररूपो पर प्रभाव का परिक्षण कीजिए |
(c) पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, और गुजरात के 'डमरू' राज्यों में निम्न स्त्री-पुरुष अनुपात के क्या-क्या कारण और हल है |
प्रश्न 7.
(a) महिलाओ के आंदोलन और महिला सशक्तिकरण की राजकीय निति से अभिलाभो के बावजूद स्त्री- पुरुष समानता उपलब्धि से बहुत दूर है | ऐसी दो प्रमुख चुनौतियों की पहचान कीजिये, जो इस लक्ष्य तक पहुंचने में बाधक है |
(b) राष्ट्र-निर्माण किस सीमा तक भरतिया समाज में अनेकताओं के दृढीकरण पर निर्भर करता है |
(c) नृजातीयता और उप-नृजातीयता से संभंधित मुद्दों को स्पष्ट कीजिये |
प्रश्न 8.
(a) ' सांस्कृतिक पुनरुज्जीवनवाद ' से क्या तात्पर्य है ? हल ही के समय में अभिनिया कलाओ, भाषा प्रसारण तथा कला और शिल्प से कुछ
उदहारण प्रस्तुत कीजिये |
(b) आपके विचार में, भारतीय समाज में समाजिक भेदभाव के दो मौलिक अक्ष कौन-से है ? क्या वे बदल रहे है ?
(c) क्या कारण है की हमने 'विशेष रूप से दुर्बल जनजातीय समूह (पि. वि. टी. जी.) नमक जनजातीयो की अन्य श्रेणी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ? उनको ऐसा क्यों कहा जाता है ?
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium